उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट: यूपी में अलर्ट, अयोध्या में बढ़ी सतर्कता

दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास हुए धमाके के बाद में यूपी में अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही अयोध्या में सतर्कता बढ़ा दी गई है. एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि दिल्ली में धमाके को देखते हुए सभी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया गया है.

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार

By

Published : Jan 29, 2021, 10:33 PM IST

लखनऊ: एक तरफ किसान आंदोलन को लेकर पहले से ही प्रदेश में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही थी. वहीं अब दिल्ली में इजरायल के दूतावास के पास हुए विस्फोट के बाद राजधानी लखनऊ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. साथ ही आयोध्या में सतर्कता बढ़ा दी गई है.

प्रदेश के प्रमुख स्थलों और बाजारों में पुलिस के द्वारा चेकिंग कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं. एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि दिल्ली में धमाके को देखते हुए सभी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया गया है.

दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास हुए धमाके के बाद में प्रदेश की प्रमुख धार्मिक स्थलों और बाजारों में चेकिंग बढ़ा दी गई है. चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के साथ हर सूचना को गंभीरता से परखा जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखे हुए हैं. प्रदेश में खुफिया दस्ते को भी सक्रिय कर दिया गया है.

दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास में फुटपाथ पर ब्लास्ट हुआ, जिससे कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. इस घटना के बाद से राजधानी दिल्ली ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

अयोध्या में बढ़ी सतर्कता
दिल्ली में इजराइली दूतावास के नजदीक धमाके के बाद अयोध्या में भी अलर्ट जारी किया गया है. अयोध्या के प्रवेश मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही खुफिया तंत्रों को सक्रिय किया गया है. डीआईजी दीपक कुमार ने प्रवेश मार्गों पर चेकिंग के आदेश दिया है. वहीं खुफिया एजेंसी को सतर्क किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details