लखनऊ: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालने के दौरान हुए हंगामे के बाद अब यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए हैं कि वो अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतें. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में राज्य की कानून व्यवस्था न बिगड़े.
दिल्ली के जहांगीर पूरी में शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने यूपी के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्कता बरतने और छोटी से छोटी घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को इलाकों में गश्त करने के भी निर्देश दिए हैं. जिसके बाद प्रदेश भर में आधी रात को पुलिस अधिकारी सड़क पर उतरे. लखनऊ में जहां पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने संवेदनशील इलाकों में पैदल गस्त की तो वहीं दिल्ली से सटे नोएडा व गाजियाबाद में भी सघन चेकिंग की गई.
पुलिस मुख्यालय से यूपी में अलर्ट जारी होते ही राज्य के सभी जिलों की पुलिस एक्टिव हो गई है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पुराने लखनऊ में डीसीपी समेत कई थानों की फोर्स के साथ पैदल मार्च किया. न सिर्फ लखनऊ बल्कि नोएडा कमिश्नरेट भी आधी रात को सड़कों में मौजूद रही और दिल्ली-यूपी बॉर्डर में सघन जांच अभियान चलाया गया. गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बरेली, मुजफ्फरनगर समेत यूपी के कई जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर उतर कर पैदल मार्च किया. साथ ही संवेदनशील इलाकों में एक्स्ट्रा फोर्स को लगाया गया है. इसके साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें-दो पक्षों में विवाद के दौरान जमकर चले ईंट-पत्थर, 10 घायल