उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि बिल के विरोध में भारत बंद का है एलान, लखनऊ में अलर्ट जारी - लखनऊ में अलर्ट जारी

कृषि बिल के विरोध में शुक्रवार यानी आज किसानों के संगठन ने भारत बंद का एलान किया है. आंदोलन को ध्यान में रखते हुए राजधानी के रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों पर एहतियात बरतते हुए अलर्ट जारी किया गया है.

etv bharat
रेलवे स्टेशन.

By

Published : Sep 25, 2020, 8:22 AM IST

लखनऊ: केंद्र सरकार के कृषक बिल के विरोध में शुक्रवार को किसानों के संगठन ने भारत बंद का एलान किया है. आंदोलन को ध्यान में रखते हुए राजधानी के रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशन पर भी एहतियात बरतते हुए अलर्ट जारी किया गया है. बस स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों और रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी पूरी तरह से अलर्ट है.

राजधानी लखनऊ में चार बस स्टेशन हैं. चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन. इन बस स्टेशनों पर सुबह से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर भी आंदोलन को ध्यान में रखकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी. यहां पर बाहरी लोगों के आने-जाने पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि बस स्टेशन के साथ ही बसों में अक्सर आंदोलन के दौरान लोग आ जाते हैं. किसान आंदोलन बड़ा आंदोलन है. ऐसे में अतिरिक्त सक्रियता दिखाई जाएगी.

जीआरपी के पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव के मुताबिक किसान आंदोलन के दौरान स्टेशनों के परिसर में पहुंचने या ट्रेन रोको जैसा कोई कार्यक्रम नहीं है, लेकिन सक्रियता बरतना हमारा कर्तव्य है. इसी को ध्यान में रखकर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जा रही है. बता दें कि किसानों के इस आंदोलन को विभिन्न विपक्षी दलों ने भी समर्थन दिया है. ऐसे में उनके नेता और कार्यकर्ता भी इस आंदोलन में नजर आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details