लखनऊ :मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल से आ रही नम हवाएं उत्तर प्रदेश में बारिश का कारण बन रही हैं, वहीं पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र वर्तमान समय में झारखंड तथा उसके आसपास के इलाकों में है. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में आगामी 28 सितंबर तक कुछ जगहों पर हल्की व आइसोलेटेड स्थान पर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान आइसोलेटेड स्थान पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.
इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश तथा बिजली गिरने की चेतावनी :मौसम विभाग के अनुसार, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया एवं आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में इन इलाकों में हुई बारिश :उत्तर प्रदेश के अमेठी में 33, अयोध्या में 28, बहराइच में 8, फर्रुखाबाद में 19, गोंडा में 13, लखीमपुर खीरी में 5, सीतापुर में 4, उन्नाव में 5,.एटा में 13, इटावा में 13, फिरोजाबाद में 10, झांसी में 6, कासगंज में 7, मैनपुरी में 8, शाहजहांपुर में 14 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहा. बादलों की आवाजाही रही, वहीं बीच-बीच में धूप भी निकली. दिन में एक दो बार हल्की बूंदाबांदी भी हुई. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में शनिवार को बादलों की आवाजाही रहेगी, वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.