लखनऊ: पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए आए टिड्डी दल ने मध्य प्रदेश की सीमा से झांसी में प्रवेश किया है. टिड्डी दल के सफाए के लिए सरकार ने अग्निशमन विभाग समेत कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह टिड्डी दल को खत्म करने के लिए तत्काल कार्रवाई करें. साथ ही राजस्थान और मध्य प्रदेश से लगने वाली प्रदेश की सीमा पर अलर्ट घोषित किया गया है.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही झांसी जिले में टिड्डी दल काप्रवेश
रविवार को टिड्डी दल ने मध्य प्रदेश से होते हुए झांसी जिले में प्रवेश किया है. कृषि विभाग के अनुसार शाम 6 बजे टिड्डी दल को झांसी में देखा गया है, लेकिन उड़ान पर होने की वजह से सही स्थिति का आकलन नहीं हो सका. एक अन्य टिड्डी दल जो राजस्थान के दौसा से उड़ान पर है, जो शाम 6 बजे करौली राजस्थान के आस पास पहुंचा है. हवा की दिशा के अनुसार, उसके मुरैना एवं ग्वालियर मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ने की संभावना जताई गई है. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह टिड्डी दल से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम करें. झांसी, जालौन, हमीरपुर जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने के साथ ही टिड्डी दल को मारने के लिए हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
केमिकल का हो छिड़काव
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टिड्डी दल के हमले की आशंका को देखते हुए सभी ग्राम प्रधान, लेखपाल, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक और ग्राम पंचायत अधिकारियों को अलर्ट किया गया है. सभी से यह भी कहा गया है कि अगर टिड्डी दल का हमला होता है, तो इकट्ठा होकर ढोल, नगाड़ों, टीन-डिब्बों या थालियों को बजाते हुए शोर मचा कर टिड्डी दलों को भगाने की कोशिश करें. साथ ही उन्होंने कहा है कि ट्रैक्टर पर लगाए गए स्प्रेयर्स, पावर स्प्रेयर और अग्निशमन विभाग की गाड़ियों की मदद से केमिकल का छिड़काव रात 11 बजे से सुबह तक किया जाए, ताकि समय रहते टिड्डी दल का सफाया हो सके.