लखनऊ: गणतंत्र दिवस को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को फर्जी बम मिलने की सूचना दी गई. फर्जी बम की सूचना के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त की गई. वहीं लखनऊ के कई इलाकों में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसको लेकर होटल ताज में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड के साथ पहुंचकर चेकिंग की गई है. होटल की पार्किंग रूम में खड़ी गाड़ियों की चेकिंग की गई है.
फर्जी बम की सूचना के बाद प्रदेश भर में अलर्ट
यूपी के लखनऊ में फर्जी बम की सूचना के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त की गई. वहीं लखनऊ के कई इलाकों में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
मिली जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के मौके पर बम मिलने की फर्जी सूचना के बाद से प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है. जिसको लेकर राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में आज चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद से ही शुक्रवार को बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड के यूपी और लखनऊ पुलिस भीड़-भाड़ वाले इलाके व बड़े होटलों में पहुंच कर चेकिंग की है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है.
चेकिंग अभियान चलाया
पुलिस प्रवक्ता की माने तो गणतंत्र दिवस के दिन लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अधिकारियों द्वारा आज चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे. जिसको लेकर राजधानी लखनऊ सभी जोन में मॉल, बिग बाजार, सिनेमा हॉल व रेलवे स्टेशन के साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में यह अभियान चलाने के निर्देश मिले थे, जिसको लेकर यह अभियान शुरू हुआ था. साथ ही इस अभियान के तहत यह मुस्तैदी देखी है कि अगर ऐसी कोई सूचना मिलती है तो पुलिस टीम कितनी तैयार है.