उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलाव न जलने से कड़ाके की सर्दी में ठिठुर रहे गरीब

राजधानी में ठिठरने वाली ठंड पड़ रही है. ऐसे में फुटपाथ पर रहने वाले, रिक्शा चलाने वाले और मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन लोगों का कहना है कि कहीं भी अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं.

नहीं जल रहा अलाव.
नहीं जल रहा अलाव.

By

Published : Dec 22, 2020, 9:43 PM IST

लखनऊ: दिसंबर का महीना बीतने को है, लेकिन राजधानी के बस स्टैंड सहित कई प्रमुख चौराहों पर नगर निगम ने अभी तक अलाव नहीं जलवाए हैं. इसके कारण मजदूरों और रिक्शा चलाने वाले लोगों के साथ-साथ यात्रियों को भी ठंड में ठिठुरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

नहीं जल रहा अलाव.
राजधानी में पड़ रही कड़ाके की सर्दी

राजधानी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सुबह के समय जहां घना कोहरा छाया रहता है, वहीं शाम होते ही तापमान काफी कम हो जाता है. इसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रिक्शा चलाने वाले राकेश का कहना है कि निश्चित रूप से जिस तरह से नगर निगम की तरफ से अलाव नहीं जलवाए गए हैं, हम लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है. इधर-उधर घूम रहे हैं, लेकिन कहीं पर अलाव का इंतजाम नहीं है. वहीं इस बारे में टेंपो चलाने वाले मुकेश का कहना है कि न तो रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है और न ही लकड़ियां जलाई जा रही हैं. इस कारण हम लोगों को परेशानी हो रही है. हाथ-पैर ठंडे हो जा रहे हैं और कहीं भी आग सेकने की व्यवस्था नहीं है. निजाम ने कहा कि निश्चित रूप से ठंडी हो रही है और लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. मजदूरी का काम करने वाले हर्षवर्धन का कहना है कि ठंड के कारण बहुत परेशानी हो रही है. नगर निगम की तरफ से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.

यह बोले अधिकारी

राजधानी में अलाव न जलाए जाने की बात पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि लखनऊ के सभी प्रमुख चौराहों और बस स्टेशनों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही इन प्रमुख स्थलों पर लकड़ियां भी रोज भेजी जाती हैं. यदि अलाव नहीं जल रहे हैं तो जो भी लोग इसके दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details