उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आलमबाग से कानपुर ऑनलाइन टिकट बुक, बस का पता नहीं, ट्विटर पर यात्री ने बयां की पीड़ा - Couldn get bus booked online

एक यात्री ने ऑनलाइन टिकन बुक करने के बाद बस नहीं मिलने की पीड़ा टि्वटर पर बयां की. यात्री ने लिखा कि पैसा भी फंस गया औऱ बस यात्रा भी नहीं की.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/20-August-2023/up-luc-04-roadways-7210474_20082023200637_2008f_1692542197_718.jpg
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/20-August-2023/up-luc-04-roadways-7210474_20082023200637_2008f_1692542197_718.jpg

By

Published : Aug 20, 2023, 10:31 PM IST

लखनऊ: रोडवेज बसों पर लिखा स्लोगन आपका अपना साथी यात्रियों को धोखा दे रहा है. इसके पीछे अफसरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. ऐसे ही रविवार को आलमबाग बस टर्मिनल से कानपुर के झकरकटी बस अड्डे जाने के लिए यात्री ने ऑनलाइन टिकट बुक कराया. 152 रुपये किराए का भुगतान भी कर दिया. बस 3:45 बजे मिलने का समय था. लेकिन, जब यात्री बस पकड़ने आलमबाग बस अड्डे पहुंचा, तो वहां बस का पता ही नहीं चला.

पूछताछ काउंटर पर भी बस के आने की कोई सूचना यात्री को नहीं मिल सकी. परेशान यात्री ने टि्वटर पर यूपीएसआरटीसी से शिकायत की. बावजूद यात्री को कोई राहत नहीं मिली. चित्रकूट क्षेत्र के महोबा डिपो की साधारण बस आलमबाग होकर कानपुर जाती हैं. इस बस से यात्री ने ऑनलाइन सीट बुक कराया. बुकिंग आईडी नंबर 000000033EB8 मिला. बावजूद यात्री बस के सफर से कोसो दूर रहा.

अफसर बोले, पता नहीं बस क्यों नहीं मिली:आलमबाग बस टर्मिनल के एआरएम दिनेश पांडेय ने बताया कि पता नहीं बस क्यों नहीं मिली. हो सकता है बस आलमबाग डिपो की नहीं रही होगी. जिस डिपो की बस है उस डिपो के अधिकारी से बात कर लिजिए. हालांकि, उन्होंने महोबा डिपो के एआरएम से बात की तो बताया कि बस नहीं मिल रही है तो यात्री से कह दीजिए कि महोबा डिपो की दूसरी बस से आ जाए. अफसरों के इस दोहरे रवैये से आम यात्री आए दिन बसों के समय से नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं. जिसका समाधान रोडवेज अफसर आज तक नहीं कर सके.

टि्वटर पर यात्री ने मांगा सामाधान, मिला नहीं:मौके पर बस पकड़ने पहुंचे यात्री का सफर किसी आफत से कम नहीं रहा. यात्री अपने टि्वटर पर सामाधान मांगा. लेकिन, मिला नहीं. यात्री ने टि्वटर पर लिखा कि ऑनलाइन बुक करे हुए टिकट पर गौर फरमाएए. आलमबाग से कानपुर का टिकट बुक हुआ. शाम 3:45 बजे बस मिलने का दावा किया गया. किराया वसूल कर टिकट दिया गया. मगर मौके पर कोई बस नहीं है. न केवल यात्री का पैसा कटा, बल्कि यात्री की यात्रा भी बाधित रही. कृपा समाधान करें.

यह भी पढे़ं: परिवहन विभाग की चूक से सामान्य वाहन मालिक बन गए वीवीआईपी नंबरधारी, अब हो रही भूल सुधार की तैयारी

यह भी पढे़ं: UPSRTC NEWS : रोडवेज बसें फैला रहीं प्रदूषण, सर्टिफिकेट भी नहीं, टैक्स भी बकाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details