लखनऊ: लखनऊ में पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कस रही है. इसी क्रम में आलमबाग पुलिस ने रविवार को तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया. सटोरियों के पास से तीन लाख रुपये, कई कंपनियों के मोबाइल फोन, डायरी बरामद हुई है. तीनों सटोरियों को पुलिस ने उस वक्त घर में धर दबोचा, जब तीनों आईपीएल में सट्टा लगा रहे थे. पुलिस तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.
करीब ₹3,00,000 बरामद
पुलिस आयुक्त लखनऊ सुजीत पांडेय के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा के मार्गदर्शन में आलमबाग पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली है. इंस्पेक्टर आलमबाग प्रदीप सिंह ने बताया कि 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच में लाखों रुपये की बाजी खेल रहे थे. मौके से ₹303700 रुपये, कई कंपनियों के सात मोबाइल फोन, सट्टा डायरी बरामद हुई है. पूछताछ में पकड़े गए सटोरियों ने अपना नाम रंजीव ठाकुर, राकेश और राजेश बताया है.
रिश्तेदार हैं तीनों युवक
रंजीव ठाकुर आलमबाग के बरहा क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं राजेश और राकेश जयपुर व राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं. तीनों युवक छोटा बरहा स्थित रंजीव ठाकुर के मकान से गिरफ्तार हुए. पुलिस ने बताया कि दो युवक रंजीव ठाकुर के रिश्तेदार हैं. तीनों का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.