उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक आलम बदी बोले- 'भाजपा को मुसलमानों में नजर आ रहे कीड़े'

यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आजमगढ़ से विधायक आलम बदी ने जौहर यूनिवर्सिटी और समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान और उनके परिजनों पर हो रही सरकारी कार्रवाई को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा को मुस्लिम विरोधी भी करार दिया.

सपा विधायक आलम बदी ने भाजपा पर साधा निशाना.

By

Published : Sep 6, 2019, 9:45 PM IST

लखनऊ: आजमगढ़ से सपा विधायक आलम बदी ने बीजेपी सरकार पर कड़ा हमला बोला है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसे पूरे देश में मुसलमानों में कीड़े नजर आ रहे हैं. भाजपा मुसलमानों से जुड़ी संस्थाओं को बर्बाद करने पर तुली हुई है. रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी और समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान के साथ ही परिजनों पर हो रही कार्रवाई को लेकर आलम बदी अपने दारुलसफा स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.

सपा विधायक आलम बदी ने बीजेपी पर साधा निशाना.
जुल्म की इंतहा कर रही है भाजपा
रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी और समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके परिजनों पर हो रही सरकारी कार्रवाई को आलम बदी ने जुल्म का प्रतीक बताया और कहा कि यह सरकार मुसलमानों के साथ द्वेष रखने की वजह से ऐसा कर रही है. उन्होंने कहा कि कैलाश से कन्याकुमारी तक और कामरुप से गुजरात तक भाजपा की सरकारों को मुसलमानों में कीड़े नजर आने लगे हैं. वह सभी ऐसी संस्थाओं को बर्बाद करना चाहती है जिनसे मुसलमानों की पहचान जुड़ी है.

उन्होंने कहा कि रामपुर में मोहम्मद आजम खान ने मौलाना जौहर के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाने का फैसला किया. समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मदद से जौहर यूनिवर्सिटी को स्थापित किया गया. उसे भाजपा सरकार इसलिए तबाह करना चाहती हैं क्योंकि उससे मुसलमानों को फायदा मिलेगा. उनकी शैक्षिक स्थिति में सुधार होगा.

आलम बदी ने कहा कि सरकारों को यह नहीं भूलना चाहिए कि हर जुल्म की इंतहा होती है. मुलायम सिंह यादव ने आजम खां के समर्थन में आंदोलन का ऐलान किया है. जब लड़ाई की अगुवाई करने के लिए आगे आएंगे तो उनके साथ हजारों लाखों अमनपसंद और सेकुलर ताकतें खड़ी दिखाई देंगी. जौहर यूनिवर्सिटी को बर्बाद करने की सरकारी मंशा किसी भी सूरत में पूरी नहीं हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details