लखनऊः किसान आंदोलन को अल इमाम वेलफेयर एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है. गाजीपुर बॉर्डर स्थित आंदोलन की जगह पर पहुंचकर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना इमरान हसन सिद्दीकी ने किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की.
राकेश टिकैत से मिले मौलाना इमरान 'किसान आंदोलन को खत्म करने में लगी सरकार'
मुलाकात के दौरान इमरान हसन सिद्दीकी ने कहा कि अगर सरकार किसानों के हक में कोई फैसला नहीं लेती, तो देश की जनता को समझ जाना चाहिये कि ये सरकार देशहित में नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार किसान आंदोलन को बदनाम कर आंदोलन खत्म करने में लगी है. उससे साफ दिखता है कि सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है.
शहीद किसान के परिवारों के प्रति जताई सहानभूति
अल इमाम वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान हसन सिद्दीकी ने कहा कि हम किसान आंदोलन के शुरू से ही समर्थन में थे. जब किसान नेता राकेश टिकैत का 26 जनवरी को वीडियो देखा, तो उसी दिन तय किया कि अब सामने आकर किसानों का साथ देना होगा. उन्होंने कहा कि मेरी देश की जनता से अपील है कि वो सब किसानों के साथ खड़े हों, ये वही लोग हैं जिनकी वजह से हमें दो वक्त की रोटी मिलती है. इसके साथ ही मौलाना ने पीएम मोदी से भी अपील की है कि वो किसानों की मांगों को मान लें और शहीद किसानों के परिवार वालों से मिले.