उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AKTU सरकारी कॉलेजों की बची सीटों पर 26 नवंबर से शुरू करेगा प्रवेश प्रक्रिया

डॉक्टर अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी कोर्स में एडमीशन लेने के इच्छुक छात्रों को एक और मौका देने जा रहा है. एकेटीयू 26 नवंबर से प्रदेश के राजकीय कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए स्पेशल राउंड शुरू करेगा.

Dr Abdul Kalam Technical University
डॉक्टर अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

By

Published : Nov 20, 2020, 11:06 AM IST

लखनऊ:डॉक्टर अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी कोर्स में राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के जिलों के राजकीय संस्थानों, विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग समेत अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्रों को एक और मौका देगा. एकेटीयू राज्य प्रवेश परीक्षा का एक विशेष चरण आयोजित करने जा रहा है जो 26 नवंबर से शुरू होगा.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के यूपीएसईई के राज्य समन्वयक प्रोफेसर विनीत कंसल ने बताया कि, निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग पूरी हो गई है. काउंसलिंग के इस अंतिम चरण के नतीजे गुरुवार को जारी कर दिए जाएंगे.


उन्होंने बताया कि इसके बाद से अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. वही 25 नवंबर तक सभी खाली सीट का ब्योरा उपलब्ध हो जाएगा. इसके आधार पर राजकीय कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए स्पेशल राउंड 26 नवंबर को शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details