उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को अवार्ड देगा एकेटीयू, राष्ट्रीय शिक्षा नीति जल्द लागू करने की तैयारी

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्य़ालय अब अपने सम्बध्द संस्थानों में रिसर्च और डेवलपमेंट कार्यक्रम को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए उत्कृष्ट अवार्ड देगा. कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने यह निर्णय लिया है.

ETV BHARAT
AKTU LUCKNOW

By

Published : Jun 7, 2022, 11:31 AM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय सम्बद्ध संस्थानों में रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए अवार्ड देने की तैयारी की है. कुलपति के निर्देश पर संबद्ध संस्थानों के शिक्षकों और विभागों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए अवार्ड दिया जाएगा. इससे शोध और डेवलपमेंट कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. इसके लिए एक चयन समिति भी गठित गई है. वहीं, शैक्षणिक सत्र 2021-22 के फेज-2 पीएचडी एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया गया. जबकि, सम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक के रेगुलर एवं कैरीओवर की परीक्षा हुई, 1163 परीक्षार्थी शामिल हुए.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति जल्द लागू करने की तैयारी:कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को जल्द से जल्द लागू करने के लिए गंभीर हैं. इस क्रम में उन्होंने एनईपी 2020 पर आधारित लचीले शैक्षणिक पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय में लागू करने के प्रस्ताव को तैयार करने के लिए एक समिति का भी गठन किया है. इस समिति का अध्यक्ष प्रो. मनीष गौड़ को बनाया गया है. कुलपति ने समिति से पाठ्क्रमों को चिन्हित कर सत्र 2022-23 से लागू करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर एक महीने में प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है.

पीएचडी के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन:विश्वविद्यालय में सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के फेज-2 पीएचडी एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का सत्यापन कराया गया. जिसमें कुलपति के निर्देशन और डीन पीजी एसआर प्रो. एचके पालीवाल के नेतृत्व में रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर तैयार मेरिट में 112 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. इस सत्र में डॉक्यूमेंट्स सत्यापन के लिए 100 अभ्यर्थी ही पहुंचे. इन अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट सत्यापन किया गया. जिसमें से विभिन्न विधाओं और संस्थाओं में उपलब्ध होमी भाभा फेलोशिप के तहत 35 सीटों पर काउंसलिंग मंगलवार को भी करायी जाएगी. इस डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए शिक्षकों का पैनल भी गठित किया गया था. जिसमें एसोसिएट डीन डॉ. अनुज शर्मा, डॉ संतोष सिंह व अन्य प्रो. लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः यूपी विधान परिषद चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य आज करेंगे नामांकन


सेमेस्टर परीक्षा में 1163 परीक्षार्थी पहुंचे:एकेटीयू के सत्र 2021-22 की सम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक के रेगुलर एवं कैरीओवर की परीक्षा सोमवार को दो पालियों में हुई. जहां सुबह की पाली में 1131 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं, 45 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. जबकि, शाम की पाली में 32 अभ्यर्थियों शामिल हुए. इस दौरान बिजनौर के एक परीक्षा केंन्द्र पर एक अभ्यर्थी नकल करते पकड़ा गया. कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने परीक्षा केंद्रों की जानकारी लेकर व्यवस्था दुरुस्त बनाने का निर्देश दिया. वहीं, सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी के जरिये विश्वविद्यालय से की गई. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की फेस बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details