लखनऊ:अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रदेश के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी संस्थानों में प्रवेश के लिए 20 सितंबर को राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) कराने की तैयारी कर रहा है. इस परीक्षा में 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं. इसमें सर्वाधिक परीक्षार्थी राजधानी लखनऊ में परीक्षा देंगे. इस परीक्षा को अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय ने कोरोना के चलते 3 शिफ्ट में कराने का निर्णय लिया है. वहीं इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो सके.
महत्वपूर्ण तथ्य
- एसईई परीक्षा में 1.60 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, विद्यार्थियों को एक घंटे का मिलेगा गैप.
- संक्रमण से बचाव के लिए हर शिफ्ट के बाद कमरों का होगा सैनिटाइजेशन.
लखनऊ के बाद वाराणसी सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र
लखनऊ में इस बार 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां तीन पालियों में 18327 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. लखनऊ के बाद वाराणसी सबसे बड़ा केंद्र होगा, जहां पर 16 केंद्रों पर 14589 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसके अलावा कानपुर में 12 केंद्रों पर 13277, गोरखपुर में 11 केंद्रों पर 11561, प्रयागराज में 11 केंद्रों पर 11260, दिल्ली में छह केंद्रों पर 6976, बरेली में सात केंद्रों पर 6976, आगरा में छह केंद्रों पर 6178 और गाजियाबाद में छह केंद्रों 5936 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 10 सितंबर से जारी किए जाएंगे.
परीक्षा के बीच एक घंटे का मिलेगा गैप
विश्वविद्यालय प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के बीच का गैप भी आधे घंटे की जगह एक घंटे का रखा गया है. हर शिफ्ट के बाद कमरों का सैनिटाइजेशन होगा. जो भी विद्यार्थी परीक्षा देने आएगा, उसकी थर्मल स्क्रीनिंग होगी. परीक्षा केंद्र के अंदर मास्क पहन कर आना अनिवार्य होगा. जो भी अभ्यर्थी मास्क नहीं लाएगा, उसको विद्यालय की तरफ से मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं इस बार अटेंडेंस को लेकर भी थंब इंप्रेशन की जगह विद्यार्थियों की वीडियोग्राफी से फोटो लेकर अटेंडेंस की जाएगी.