लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से संचालित कराई जाने वाली सत्र 2019 के सेमेस्टर परीक्षा के अंतिम वर्ष के रेगुलर छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं. इस परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम 25 सितंबर 2020 को घोषित करना तय किया गया है. विश्वविद्यालय के अपर परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनुराग त्रिपाठी ने निर्देशित किया है कि सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा संबंधित सूचना जारी कर दी जाए, ताकि छात्रों को समस्या का सामना न करना पड़े.
वहीं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में छात्रों की मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से एक संदेश जारी किया गया है. भेजे गए संदेश में उन्हें एक छात्र संगठन से जुड़ने को कहा गया है. सोशल मीडिया पर मंगलवार देर रात से इस मैसेज की खूब चर्चा हो रही है. इस संदेश को काफी छात्रों ने शेयर भी किया. वहीं विश्वविद्यालय के नाम पर इस तरह के संदेश आने पर कई सवाल खड़े हो गए. उधर विश्वविद्यालय ने इस तरह के किसी भी प्रकार के संदेश को भेजे जाने की बात से इनकार कर दिया है.