लखनऊ: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) अपने बीटेक, एमटेक एमबीए और एमसीए छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एक्सपर्ट बनने का एक बेहतर मौका लेकर आया है. विश्वविद्यालय प्रशासन अपने सभी छात्रों को आधुनिक तकनीकी में एक्सपर्ट बनाने के लिए विश्वविद्यालय वाईबीआई फाउंडेशन के साथ मिलकर इंटर्नशिप कराने जा रहा है. यह ट्रेनिंग प्रोग्राम दो सप्ताह से लेकर छह महीने का होगा. यह कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में चलेगा. इसमें विशेषज्ञ कंपनियों की मांग के अनुसार छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस में उनको तैयार करेंगे. यह कोर्स विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा. इसमें शामिल होने के लिए छात्रों को 7 जनवरी तक रेजिस्ट्रेशन कराना होगा.
एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से छात्रों के लिए यह सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है. विभाग की डीन प्रो. अरूणिमा वर्मा के नेतृत्व में कोर्स संचालित किया जाएगा. जिसमें विशेषज्ञ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, पाइथन,एनालिटक्स, डाटा साइंस में ट्रेनिंग करेंगे. कुलपति प्रोफेसर पांडे ने बताया कि मौजूदा समय में कंपनियां नई तकनीक के जाने वाले छात्रों को अपने हाथ चयन में बेहतर मौका दे रही है ऐसे में इस कोर्स के करने से छात्रों को नौकरी अपने से पहले प्रशिक्षित किया जा सकेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए यह इंटर्नशिप प्रोग्राम किया जा रहा है.