लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि टीसीएस की पूल प्लेसमेंट ड्राइव के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न संबद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन किया गया था. इस क्रम में टीसीएस द्वारा ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. इसके बाद टेक्निकल राउंड एवं एचआर राउंड के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई. टीसीएस द्वारा घोषित परिणाम में विवि के 1554 विद्यार्थियों के चयनित हुए हैं.
उन्होंने बताया कि इस पूल प्लेसमेंट ड्राइव में 2020 एवं 21 बैच के विद्यार्थियों का चयन हुआ है. विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का चयन 3.6 लाख से लेकर ₹700000 तक के पैकेज पर हुआ है. विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री इंटरफेस सेल के माध्यम से प्लेसमेंट के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास किए जा रहे हैं.
AKTU के विद्यार्थियों का टीसीएस में हुआ चयन - लखनऊ खबर
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में यूनिवर्सिटी इंडस्ट्रीज इंटरफेस सेल के माध्यम से टीसीएस में विद्यार्थियों का चयन हुआ. डीपीएस की पुल प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों के लगभग 1554 विद्यार्थियों का चयन हुआ है.
AKTU के विद्यार्थियों का टीसीएस में हुआ चयन
कोविड-19 महामारी एवं लॉकडाउन के बावजूद भी वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से छात्र छात्राओं को सुलभ रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. आयोजित 91 ड्राइव्स में लगभग 3000 विद्यार्थियों को जॉब प्लेसमेंट मिल सका है. वर्तमान में एनटीआर, गेन साइट, जेटीसी, हेक्शा, एचसीएल एवं एवीएल के प्लेसमेंट ड्राइव प्रक्रियाधीन है.