उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Global Investors Summit 2023 : एकेटीयू के स्टार्टअप रहे आकर्षण का केंद्र

राजधानी में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) की शुरुआत हो चुकी है. समिट में एकेटीयू के इनोवेशन हब की ओर से प्रदर्शनी स्टाल लगाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 11, 2023, 11:25 AM IST

लखनऊ :प्रदेश में निवेश का माहौल बनाने के लिए तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इस समिट में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के इनोवेशन हब की ओर से प्रदर्शनी स्टाल लगाया गया. इस दौरान प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद शर्मा ने स्टाल पर पहुंचकर स्टार्टअप से बात की. उनका उत्साहवर्धन किया एवं उनके स्टार्टअप की जानकारी ली.


इनोवेशन हब के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सभी 15 तकनीकी इन्क्यूबेशन सेंटर ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लिया. इनोवेशन हब ने केन एक्सपो क्षेत्र, हॉल नंबर 11 में 200 वर्ग मीटर जगह खरीदी है. इनोवेशन हब ने समिट में स्टार्टअप की प्रदर्शनी के लिए 15 इन्क्यूबेटरों से मिले स्टार्टअप के कठिन मूल्यांकन के बाद 50 स्टार्टअप्स को शॉर्टलिस्ट किया है. ये स्टार्टअप खाद्य प्रसंस्करण और डेयरी, हथकरघा और कपड़ा, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक्स वाहन, कृषि और संबद्ध उद्योग, फिल्म और मीडिया, बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा, नागरिक उड्डयन, फार्मास्यूटिकल्स, रसद और भंडारण, और रक्षा और जैसे कई क्षेत्रों से हैं. समिट में 20 से अधिक देशों के 10 हजार से अधिक प्रतिनिधियों (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय) की भागीदारी हो रही है.

नकल के आरोप में धरे गये चार परीक्षार्थी :डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में एमबीए और एमसीए वर्ष के विषम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गयी. पहले दिन दूसरी पाली में 13906 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 196 ने परीक्षा छोड़ दी, वहीं चार परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये. नकलविहीन परीक्षा के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं, वहीं हर केंद्र पर दो आब्जर्वर की भी तैनाती की गयी है, ताकि परीक्षा की शुचिता बनी रहे. कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने शुचितापूर्ण परीक्षा कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने पहले दिन की परीक्षा पर नजर रखी और अधिकारियों से जानकारी भी ली. वहीं दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से शुरू हुई. इस दौरान परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की गहन चेंकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया गया. बता दें कि परीक्षा के लिए 23 जिलों में 58 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में करीब 15 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे.

यह भी पढ़ें : Accident In Lucknow : क्रॉसिंग पार करते समय दो मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details