लखनऊ: यूपीएसईई के प्रथम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. डॉक्टर अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने यूपीएसईई की परीक्षा 20 सितंबर को कराई गई थी. इसके बाद 15 अक्टूबर को परीक्षा परिणाम घोषित किया था. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी कॉलेजों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से कराने के निर्देश जारी किए गए थे. सोमवार को राज्य प्रवेश परीक्षा की प्रथम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई. यह कॉउंसिलिंग प्रक्रिया दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चली. इस ऑनलाइन कॉउंसिलिंग प्रक्रिया में करीब 16,000 अभ्यर्थियों ने पंजीयन किया.
लखनऊ: यूपीएसईई की प्रथम चरण की ऑनलाइन कॉउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू
राजधानी लखनऊ स्थित डॉक्टर अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा यूपीएसईई की परीक्षा के बाद प्रथम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई. यह कॉउंसिलिंग प्रक्रिया दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चली. इस ऑनलाइन कॉउंसिलिंग प्रक्रिया में करीब 16,000 अभ्यर्थियों ने पंजीयन किया.
इस दौरान लगभग 8500 अभ्यर्थियों ने फीस जमा की. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रथम चरण का पंजीयन 22 अक्टूबर तक चलेगा. मीडिया प्रभारी ने यूपीएसईई में होने वाली कॉउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर एक सूचना भी जारी की. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा में सोमवार से प्रारंभ हुए पंजीयन के दौरान कई अभ्यर्थियों ने यूपीएसईई एवं विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की थी. अभ्यर्थियों ने बताया था कि उनके बोर्ड और यूनिवर्सिटी ने अभी तक अंतिम वर्ष के परिणाम घोषित नहीं किए हैं. इसलिए वह काउंसलिंग में अहर्ता प्रमाण पत्र अपलोड नहीं कर पा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि इस सूचना के बाद यूपीएसईई कार्यालय द्वारा एक प्रोफार्मा वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिनके बोर्ड एवं विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित नहीं किया गया है. वह सभी इस प्रोफार्मा को self-declaration के आधार पर अपलोड कर काउंसलिंग में प्रतिभाग कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का अहर्ता प्रमाण पत्र के स्थान पर इस प्रोफार्मा को अपलोड करना होगा, जिसके बाद में वह सफलतापूर्वक काउंसलिंग में प्रतिभाग कर सकेंगे.