लखनऊ: मंगलवार से उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाओं की शुरुआत की जा रही है. 9 सितंबर तक यह परीक्षाएं चलेंगी. सोमवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University) की ओर से सभी छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रवेश पत्र छात्रों के लॉगिन में भेजे गए हैं. वह इसे सीधे डाउनलोड कर सकते हैं.
एकेटीयू (aktu) से जुड़े प्रदेश भर के इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेजों में 3 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं हैं, जो इन सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं. खास बात यह है कि पहली बार विश्वविद्यालय की तरफ से ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यहां छात्र अपने घर, साइबर कैफे या दूसरी जगहों में बैठकर परीक्षा दे सकेगा. हालांकि, परीक्षा से पहले विश्वविद्यालय की तरफ से छात्रों के लिए एक बार मॉक टेस्ट कराया जा चुका है, लेकिन फिर भी प्रशासन ने पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है.
अब यह परीक्षा कुल 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे की होगी. इसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुरू होने से पहले इंटरनेट के संबंध में व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी. छात्रों को कोई निगेटिव मार्किंग नहीं दी जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व लॉगिन करना होगा. ऑनलाइन परीक्षा के दौरान 1:45 मिनट के बाद स्वतः सबमिट ( Auto Submit ) का प्रावधान रहेगा.
छात्र-छात्राएं अपने घर किसी भी संस्थान, साइबर कैफे इत्यादि से वस्तुनिष्ठ परीक्षा दे सकेंगे. यदि छात्र के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो वह परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व इंटरनेट सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले. जब आप परीक्षा दे रहे हों, तो किसी अन्य व्यक्ति को आपके परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति होगी, क्योंकि आपकी परीक्षा प्रॉक्टर्स (ऑनलाइन पर्यवेक्षक) की देखरेख में होगी. परीक्षा स्थल में प्रकाश इतना होना चाहिए कि स्कीन पर आपका चेहरा स्पष्ट दिखाई दे तथा इसे दिन के उजाले के समान माना जा सके. ओवरहेड लाइटिंग को प्राथमिकता दी जाती है. यदि ओवरहेड लाइटिंग उपलब्ध नहीं है, तो प्रकाश का स्रोत आपके पीछे नहीं होना चाहिए. समस्त अध्ययनरत छात्र अपने घर, साइबर कैफे, किसी भी संस्थान में उपस्थित होकर कैमरे वाला मोबाइल / लैपटाप / कैमरे वाला कम्प्यूटर इत्यादि के माध्यम से परीक्षा दे सकते हैं, जिसमें कैमरा (camera, microphone) होना अनिवार्य है, अन्यथा छात्र ऑनलाइन (online) परीक्षा में प्रतिभाग नहीं कर सकेगा.
आपको साफ कुर्सी, मेज पर बैठना चाहिए. आपकी डेस्क पर पुस्तक, कापी, इत्यादि नहीं होना चाहिए. रफ कार्य के लिए सादा पेपर, पेन, पेन्सिल, स्केल, इरेजर रख सकते हैं. आपकी डेस्क की स्थिति को प्रॉक्टर दिखाने के लिए कह सकता है. आप द्वारा विश्वविद्यालय के नियमानुसार ही नॉन प्रोग्रामेबल कैल्क्यूलेटर (Non Programable Calculator) प्रयोग किया जा सकता है, जिसको प्रॉक्टर देख सकता है.
AKTU: सेमेस्टर परीक्षाओं के प्रवेश पत्र यहां करें डाउनलोड, पेपर के दौरान इसका रहे ध्यान - एकेटीयू परीक्षा अनुसूची
उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाओं की शुरुआत मंगलवार से हो रही है. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University) की ओर से सभी छात्रों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं.
पढ़ें-AKTU Online Exam 2021: 90 मिनट में देने होंगे 50 सवालों के जवाब, इस बात का रखें विशेष ध्यान
आपके आस-पास की मेज या दीवारों पर कोई लेखन नहीं होना चाहिए. कमरा / परीक्षा स्थल यथासंभव शांत होना चाहिए. आपको फॉर्मल परिधान पहनकर बैठना है, एवं अनुशासित व्यवहार करना है. ऑनलाइन परीक्षा हेतु आपको उचित स्पीड वाला इंटरनेट का प्रयोग करना होगा तथा समस्त परीक्षार्थियों को इंटरनेट की एक वैकल्पिक व्यवस्था अपने स्तर से ही करनी होगी. किसी असुविधा से बचने के लिए आवश्यक है कि ये उचित इंटरनेट की व्यवस्था तैयार रखें. अगर किसी छात्र का इंटरनेट (Internet) किसी कारणवश 15 मिनट या उससे ज्यादा देर तक बाधित रहता है, तो इंटरनेट (Internet) सही होने पर उसे पुनः परीक्षा शामिल होने तो दिया जाएगा, लेकिन ध्यान रहे कि ऐसी स्थिति में उसके द्वारा अभी तक अनुत्तरित प्रश्नों और उनके विकल्पों का क्रम परिवर्तित हो सकता है.
पढ़ें-तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए प्रक्रिया में बदलाव, जाने कैसे होंगे दाखिले