उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों के विरोध के बीच एकेटीयू ने जारी किया ऑफलाइन सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम - एकेटीयू ऑफलाइन सेमेस्टर परीक्षा

उत्तर प्रदेश में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) की सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर चल रहे विरोध के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार देर शाम परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी.

एकेटीयू परीक्षा कार्यक्रम
एकेटीयू परीक्षा कार्यक्रम

By

Published : Dec 18, 2021, 8:28 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर चल रहे विरोध के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार देर शाम परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी. उधर, इसको लेकर छात्रों में काफी नाराजगी है. छात्रों का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से पढ़ाई ऑनलाइन हुई है. दोबारा से ओमिक्रोन का खतरा मंडराने लगा है. इन हालातों में ऑफलाइन परीक्षाएं कराने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा.

उत्तर प्रदेश में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों की संख्या करीब 763 है. यहां करीब 2 लाख 26 हजार के आसपास छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं. इनकी सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जानी हैं.

छात्र लगातार इन परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड पर कराए जाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक छात्र पहुंचे. हालांकि, कोई सुनवाई नहीं हुई है. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपने हिसाब से मनमानी कर रहा है. पिछली सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन कराई गईं थीं. इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन ही कराई जा सकती हैं लेकिन, विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैया के चलते लाखों छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य दांव पर आ गया है.

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश विधान परिषद में गूंजे ये मुद्दे, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

यह कार्यक्रम किया गया जारी

इस विवाद के बीच एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी की ओर से शुक्रवार देर शाम परीक्षा का अंतिम कार्यक्रम जारी कर दिया गया. यह परीक्षाएं 28 दिसंबर से शुरू की जाएगी. परीक्षा नियंत्रक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि छात्रों एवं संस्थाओं के अनुरोध पर Revised एवं Final परीक्षा कार्यक्रम Branch Wise तथा combined date & shift wise संलग्न कर जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि यह संशोधित कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 28 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी और जनवरी के दूसरे सप्ताह तक ज्यादातर विषयों की परीक्षाएं करा ले जाने की तैयारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details