लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने यूपीसीईटी (UP-CET) 2021 की काउंसलिंग की समय सारणी जारी कर दिया है. काउंसलिंग तीन चरणों में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया है. काउंसलिंग के प्रथम चरण में पंजीयन 03 अक्टूबर तक चलेगा. साथ ही प्रथम चरण में सीट अलाटमेंट 07 अक्टूबर को किया जाएगा.
काउंसलिंग का द्वितीय चरण 09 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा और 14 अक्टूबर तक चलेगा. जबकि तीसरा चरण 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के मध्य सम्पन्न होगा. विद्यार्थी 20 अक्टूबर तक एलाटेड संस्थान में रिपोर्टिंग कर सकते हैं. AKTU के प्रवक्ता आशीष मिश्र ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी यूपीसीईटी की वेबसाइट https://upcet.admissions.nic.in/ पर विजिट कर सकते हैं.
प्रवेश परीक्षा के नतीजों का है इंतजार
एकेटीयू के बी फार्मा समेत कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस बार 5 और 6 सितंबर को प्रवेश परीक्षा कराई गई है. इनके नतीजे अभी तक नहीं जारी हो पाए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अगर नतीजों में देरी होती है तो काउंसलिंग के कार्यक्रम में भी परिवर्तन किया जा सकता है.