लखनऊःएकेटीयू ने मंगलवार को सत्र 2020-21 के विषम सेमेस्टर छात्रों के रेगुलर और कैरी ओवर परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया है. 16 फरवरी से 26 मार्च तक दो चरणों में परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी.
रेगुलर और कैरी ओवर परीक्षा का शेड्यूल जारी
एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रशासन ने विषम सेमेस्टर स्टूडेंट्स के रेगुलर और कैरी ओवर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय के जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 16 फरवरी से 26 मार्च तक परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी. यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. विश्वविद्यालय ने ये भी जानकारी दी कि अगर किसी छात्र को परीक्षा कार्यक्रम में कोई त्रुटि लगती है, तो वह 21 जनवरी तक इस मेल आईडी dcoe-a@aktu.ac.in पर आपत्ति दर्ज करवा सकता है.