लखनऊ : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया 2022-23 के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है. साक्षात्कार 17 से 21 नवम्बर तक एकेटीयू परिसर में आयोजित होगा. विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. एकेटीयू ने फेज-एक के अन्तर्गत सिविल इंजीनियरिंग, एनवायरमेंट इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, बायोटेक्नोलॉजी, केमेस्ट्री, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, केमिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, गणित, डिजाइन, फार्मेसी, इलेक्ट्राॅनिक्स एवं टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के विषयों की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया है.
17 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से फिजिक्स, बायोटेक्नोलॉजी एवं केमेस्ट्री, सुबह 10 बजे से सिविल, एनवॉयरमेंटल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग, 18 नवम्बर को सुबह दस बजे से मैनेजमेंट, सुबह 11 बजे से आर्किटेक्चर, 19 नवम्बर को सुबह दस बजे से केमिकल इंजीनियरिंग, केमिकल टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस, सुबह 11 बजे से गणित, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग, दोपहर दो बजे से डिजाइन विषय के साक्षात्कार होंगे. इसके साथ ही 21 नवम्बर को सुबह 11 बजे से टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे.