लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एमटेक, एमफार्म, एमयूआरपी, एमआर्क और एमडेस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया. यह प्रवेश परीक्षा 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में गुरुवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कम्बाइन्ड इंट्रेंस टेस्ट (यूपीसीईटी) 2021 की केंद्रीय प्रवेश समिति की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा कृपा संकर सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. विनीत कंसल, कुलसचिव नन्द लाल सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, समन्वयक डॉ. अरुण कुमार तिवारी, उपसमन्वयक डॉ. पुष्कर त्रिपाठी सहित अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया.
AKTU ने जारी किया प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम - लखनऊ AKTU
लखनऊ में aktu ने अपनी प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. एमटेक, एमफार्म, एमयूआरपी, एमआर्क और एमडेस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 8 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जाएगी.
जारी हुई प्रवेश परीक्षा के डेट
यह भी पढ़ें:भाजपा की कुरीतियों के कारण विकराल रूप धारण कर रही बेरोजगारी: अखिलेश
बैठक में हुए महत्वपूर्ण फैसले
- समन्वयक प्रो. अरुण तिवारी ने बताया कि एमटेक, एमफार्म, एमयूआरपी, एमआर्क एवं एमडेस में प्रवेश के लिए 25 जून को शाम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट aktu.ac.in पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है.
- एमटेक, एमफार्म, एमयूआरपी, एमआर्क एवं एमडेस की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की तिथि 8 अगस्त प्रस्तावित की गई है.
- बीटेक और बीआर्क के प्रवेश जेईई मेंस के माध्यम से लिए जाएंगे.
- बीफार्म, बीएचएमसीटी, बीएफए, बीएफएडी, बीडेस, बीवाक, एमसीए इत्यादि पाठ्यक्रमों में प्रवेश एनटीए द्वारा आयोजित यूपीसीईटी-2021 के माध्यम से किए जाएंगे.