लखनऊ :एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के प्राविधिक तकनीकी संस्थानों को एमटेक में दाखिले के लिए अपने स्तर से काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित कराने की छूट दी गई है. संस्थान ऑफलाइन मोड में छात्रों की काउंसिलिंग आयोजित करा सकेंगे. हालांकि संस्थानों को पहले गेट क्वालीफाई छात्रों को अपने यहां प्रवेश देना होगा. यही नहीं एमटेक में सीटें घट जाने पर संस्थान अपने स्तर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी करा सकेंगे. संस्थानों को अक्टूबर तक एमटेक की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
दरअसल, एमटेक, एमफार्मा, एमार्क व एमडेस कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया आयोजित कराने के लिए संस्थानों को गाइडलाइन जारी कर दी गई है. 11 अगस्त को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसका परीक्षा परिणाम 18 अगस्त को जारी भी कर दिया गया था. वहीं संस्थान दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू कर सकता है.
संस्थानों को सबसे पहले गेट क्वालीफाई छात्रों को प्रवेश देना होगा. उसके बाद राज्य प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को दाखिला देना होगा. काउंसलिंग के समय संस्थानों को अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन करना जरूरी है.
छात्रों को काउंसलिंग के समय इन प्रमाण पत्रों को रखना होगा साथ
1. हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का अंक व प्रमाण पत्र