लखनऊःडॉ. एपीजी अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व फार्मेसी संस्थानों में चल रही राज्य प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग के लिए तृतीय चरण का पंजीकरण मंगलवार को शुरू हुआ. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने यह जानकारी दी.
लखनऊः एकेटीयू में तृतीय चरण का पंजीकरण बुधवार तक - काउंसलिंग
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फॉर्मेसी संस्थानों में चल रही राज्य प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग के लिए तृतीय चरण का पंजीकरण मंगलवार को शुरू कर दिया गया. बुधवार को पंजीकरण का अंतिम दिन है.
11 नवंबर अंतिम तारीख
जो अभ्यर्थी प्रथम और द्वितीय चरण में सीट कंफर्मेशन फीस जमा न कर पाने के कारण काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर हो गए थे, उन्हें तृतीय चरण में अतिरिक्त अवसर प्रदान किया गया है. तृतीय चरण के लिए अभ्यर्थी बुधवार 11 नवंबर मध्य रात्रि तक पंजीकरण करा सकते हैं. अभ्यर्थी 13 नवंबर प्रातः 10:00 बजे तक चॉइस लॉकिंग भी कर सकते हैं.
18 नवंबर तक सीट फ्लोट
मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि तीसरे चरण की सीट का आवंटन 13 नवंबर को किया जाएगा. इसके साथ ही तीसरे चरण के लिए अभ्यर्थी 18 नवंबर प्रातः 10 बजे तक सीट फ्लोट और विड्रॉ कर सकेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग के चरण दो में लगभग 9200 नए सीट एलॉटमेंट हुए हैं. साथ ही 6292 का चॉइस अपग्रेडेशन हुआ है.