लखनऊ :डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) अपने सभी संबद्ध 750 संस्थानों में पढ़ रहे बीटेक एमबीए व एमसीए के विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा 'पाइथन' का कोर्स कराएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय चार हफ्ते का एक कोर्स तैयार किया है. इश कोर्स के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा. यह कोर्स विश्वविद्यालय व वाईबीआई फाऊंडेशन के साथ मिलकर संचालित किया जाएगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से विद्यार्थियों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है. यह चार सप्ताह का कोर्स होगा, जिसके लिए छह जून से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय के अनुसार पाइथन प्रोग्रामिंग विद स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विभाग की ओर से सभी विद्यार्थियों को मेल किया गया है. इस ऑनलाइन कोर्स में बीटेक के (आईटी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल, केमिकल) सभी ब्रांच के विद्यार्थियों के अलावा एमबीए व एमसीए विषय के छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं. यह कोर्स एक मल्टीनेशनल कंपनी के मांग पर तैयार किया गया है.