उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू लखनऊ ने दूसरे चरण की काउंसलिंग में किया बदलाव - एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा

राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने राज्य प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के समय में बदलाव किया है. संशोधित कार्यक्रम के तहत छात्रों को अब 21 नवंबर से 24 नवंबर के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. काउंसलिंग के दूसरे चरण के नतीजे शुक्रवार को जारी किए जाएंगे.

aktu lucknow
एकेटीयू लखनऊ.

By

Published : Nov 5, 2020, 10:50 PM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने राज्य प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग में गुरुवार को बदलाव किया है. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, काउंसलिंग के दूसरे चरण के नतीजे शुक्रवार को जारी किए जाएंगे. इसके अलावा काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के समय में भी उन्होंने परिवर्तन किया है.

एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि, संशोधित कार्यक्रम के तहत छात्रों को अब 21 नवंबर से 24 नवंबर के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. प्रवेश समन्वयक विनीत कंसल ने बताया कि, काउंसलिंग के दूसरे चरण के नतीजे शुक्रवार को जारी किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि गुरुवार देर शाम तक करीब 5000 नए पंजीकरण कराए गए हैं.

नए कार्यक्रम के तहत तीसरे चरण की काउंसलिंग अब 10 नवंबर को शुरू की जाएगी. वहीं खाली सीट पर दाखिले के लिए आगामी 26 नवंबर से स्पेशल राउंड का आयोजन किया जाएगा. इसमें सरकारी कॉलेजों की खाली सीट को भी शामिल किया जाएगा. 5 दिसंबर तक इन खाली सीटों पर आवंटन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details