एकेटीयू : पीजी कोर्स के ऑनलाइन वाइवा की तिथि जारी - पीजी कोर्स का ऑनलाइन वाइवा
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने पीजी के ऑनलाइन वाइवा की तिथि निर्धारित कर दी है. डॉक्टर एपीजी अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि अब पीजी कोर्स के वाइवा डिजरटेशन आदि भी ऑनलाइन आयोजित होने जा रही है.
लखनऊ : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने पीजी के ऑनलाइन वाइवा की तिथि निर्धारित कर दी है. डॉक्टर एपीजी अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि अब पीजी कोर्स के वाइवा डिजरटेशन आदि भी ऑनलाइन आयोजित होने जा रही है. एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार के निर्देश ने दिया है कि 13 अक्टूबर से सत्र 2019-20 एमटेक, एम फार्मा, एमाआर्क, रेगुलर और पूर्व के कैरी ओवर छात्रों की थिसिस/ डिजरटेशन का मूल्यांकन वाइवा ऑनलाइन आयोजित होगी.
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को इसके लिए गूगल मीट एप पर पीपीटी थीसिस/ डिजरटेशन की प्रस्तुति का अभ्यास करना होगा. विद्यार्थियों को इसमें शामिल होने की जानकारी ई-आरपी लॉगिन, ईमेल आदि माध्यमों से दी गई है. कैरी ओवर विद्यार्थियों से इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा कराया गया है. कॉलेजों से कहा गया है कि वह विद्यार्थियों के सैत्रिक अंक 12 अक्टूबर शाम 4 बजे तक भेज दें. विद्यार्थी पहले के सभी परिणाम में पास हैं या नहीं इसकी जानकारी विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएं.
मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि एकेटियू में पीएचडी सत्र 2020-21 पहले चरण में प्रवेश के लिए इंटरव्यू 12 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. उप कुलसचिव डीपी सिंह के अनुसार लिखित प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन इंटरव्यू होगा. इसका विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इंटरव्यू के लिए एक सिलेक्शन कमेटी होगी जो गूगल मीट पर इंटरव्यू लेगी. इससे पहले विद्यार्थियों को ई- आरपी पोर्टल पर उनकी यूजी, पीजी मार्कशीट, डिग्री, हाईस्कूल मार्कशीट, सर्टिफिकेट की पीडीएफ कॉपी अपलोड करनी होगी. वर्तमान शिक्षण संस्थान से एनओसी एडमिट कार्ड की कॉपी भी अपलोड करनी होगी.