उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AKTU ने बढ़ाई टेक्निकल क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम-3 की अवधि - aktu lucknow

लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल यहां चल रहे टेक्निकल क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम-3 की अवधि को बढ़ा दिया गया है, जिसका फायदा इससे जुड़े दर्जनों इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट संस्थानों को मिलेगा.

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी

By

Published : Apr 28, 2021, 8:58 PM IST

लखनऊ: तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में चल रहे टेक्निकल क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम 3 की अवधि वित्त मंत्रालय ने बढ़ा दी है, जिसका लाभ डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से जुड़े दर्जनों इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट संस्थानों को मिलेगा. इस फैसले से यहां काम करने वाले संविदा कर्मचारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी.

30 सितंबर तक बढ़ाई गई अवधि

टिकविप के माध्यम से तकनीकी शिक्षा में सुधार के लिए कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं. फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोगाम के आयोजन से लेकर सॉफ्टवेयर खरीदने व लैब आदि का निर्माण भी कराया जाता है. कई वर्षों से चल रही इस योजना की अवधि इस साल 30 मार्च को समाप्त हो रही थी, जिसे अब 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है.

इस बढ़ी हुई अवधि में बचे हुए करीब 50 लाख रुपये के काम कराए जाएंगे. आपको बता दें कि पिछले साल कई काम कोविड-19 के चलते पूरे नहीं हो सके थे. जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है. इसी क्रम में शिक्षा मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट से जुड़े संविदा कर्मचारियों का भी कार्यकाल 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है.

150 संविदा कर्मियों को होगा फायदा

सभी संस्थानों को कहा गया है कि वे अपने यहां तैनात संविदा कर्मचारियों को इससे जुड़े पत्र जारी कर दें. टिकविप 3 के समन्वयक प्रोफेसर विनीत कंसल ने बताया कि सभी संस्थानों को इसकी जानकारी दे दी गई है और उन्हें जल्द से जल्द सभी अधूरे काम पूरे करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि इस निर्णय से 17 संस्थानों में संविदा पर काम कर रहे 150 से अधिक कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी.

पढ़ें: बस एक क्लिक पर मिलेगी लखनऊ के अस्पतालों में बेड की स्थिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details