लखनऊ.डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. उन्हें नौकरी पाने का मौका दिया गया है. Squareboat, वोडाफोन जैसी कंपनियां रोजगार देने के लिए आगे आईं हैं. इनकी ओर से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय की तरफ से छात्रों को इसमें शामिल होने को कहा गया है.
Squareboat : गुरुग्राम स्थित इस कंपनी की ओर से 2022 बैच के बी.टेक कम्प्यूटर साइंस, आईटी और ईसीई के साथ एमसीए से आवेदन मांग गए हैं. करीब 20 पदों के लिए यह आवेदन लिए जा रहे हैं. छात्र अपनी ईआरपी लॉगिन के माध्यम से 5 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. यह फुलटाइम जॉब है. जनवरी 2022 में ज्वाइनिंग कराई जाएगी.
Regalo Kitchens : इस कम्पनी की तरफ से बी.टेक (सिविल या मैकेनिकल) के साथ बैचलर्स इन डिजाइन के 2020,2021 और 2022 बैच के छात्र-छात्राओं से आवेदन मांग हैं. यहां 6 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. यह आवेदन भी ईआरपी पोर्टल erp.aktu.ac.in के माध्यम से ही किए जा सकेंगे.
इसे भी पढ़ेःUPCET: UP में इंजीनियरिंग और फार्मेसी में दाखिले की काउंसलिंग दोबारा शुरू