उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AKTU ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम किया घोषित, 100 अभ्यर्थी उत्तीर्णं

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 7 से 9 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 25, 2021, 10:52 PM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया है. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में विभिन्न विधाओं में कुल 100 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 7 से 9 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम एवं इंटरव्यू की समय सारणी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी ने कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य अथवा अन्य किसी तकनीकी कारण से (स्नातक /परास्नातक) के रेगुलर और कैरी ओवर की परीक्षाएं न दे पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए अक्टूबर के द्वितीय पखवाड़े में परीक्षा कराए जाने का निर्देश जारी किया है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 20 जुलाई से सत्र (2020 -21) के सम सेमेस्टर स्नातक/परास्नातक के रेगुलर तथा कैरीओवर की ऑनलाइन परीक्षा संपन्न कराई थीं. इन परीक्षाओं में कोविड-19 स्वास्थ्य अथवा अन्य किसी तकनीकी कारण से जिन छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं छूट गई थीं. उनकी लेफ्ट ओवर परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा महाअक्टूबर 2021 के द्वितीय पखवाड़े में कराया जाना प्रस्तावित किया गया है.

परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म भरे जाने के लिए 25 सितंबर से 30 सितंबर तक वेबसाइट खोली जा रही है. इसके अतिरिक्त सभी छात्र जिन्हें फीस अथवा अनुशासनात्मक कारणों से डिटेन किया गया था उन्हें अगर परीक्षा में बैठने की अनुमति देनी है तो इस आवश्यक का पत्र संस्थान द्वारा coeoffice@aktu.ac.in पर 28 सितंबर तक भेजना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details