लखनऊ:डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने किसी कारण से ऑनलाइन परीक्षा में शामिल न हो पाने वाले छात्र-छात्राओं को दोबारा मौका देने का फैसला लिया है. इन छात्र-छात्राओं को आगामी ऑफलाइन परीक्षाओं में शामिल किया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जल्द ही इसका विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया जाएगा.
AKTU केपरीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि कोविड -19 महामारी अथवा अन्य किसी कारणवश परीक्षा फार्म न भर पाने वाले छात्र, ट्यूशन फीस जमा न होने के कारण डिटेन्ड किये गये और कोई चार्जबैंक या परीक्षा शुल्क का प्रकरण लंबित वाले विद्यार्थियों की पुनः परीक्षा कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि इन कमियों के निराकरण के पश्चात आगामी विषम सेमेस्टर से पूर्व गत सेमेस्टर की भांति ऑफ-लाइन मोड में लिखित परीक्षा आयोजित कराने की सूचना जल्द ही जारी की जाएगी.