लखनऊः राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) की काउंसलिंग में एकेटीयू ने बदलाव किया है. काउंसलिंग के दूसरे चरण के परिणाम जारी किए जा चुके हैं, जबकि तीसरे चरण की काउंसलिंग मंगलवार से शुरू हो रही है. वहीं संशोधित कार्यक्रम के अनुसार छात्रों को अब 21 से 24 नवंबर के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.
लखनऊः जानिए... किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन की बढ़ी तारीख
राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) की काउंसलिंग में एकेटीयू ने बदलाव किया है. काउंसलिंग के दूसरे चरण के परिणाम जारी किए जा चुके हैं, जबकि तीसरे चरण की काउंसलिंग मंगलवार से शुरू हो रही है. वहीं संशोधित कार्यक्रम के अनुसार छात्रों को अब 21 से 24 नवंबर के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.
प्रवेश समन्वयक प्रो. विनीत कंसल के मुताबिक, छात्रों की सहूलियत के लिए ही यह परिवर्तन किए गए थे. उन्होंने बताया कि नए बदलाव के साथ तीसरे चरण की काउंसलिंग मंगलवार से शुरू हो रही है. जो सीट रिक्त रह जाती हैं, उनमें दाखिले के लिए 26 नवंबर से स्पेशल राउंड का आयोजन किया जाएगा. इसमें सरकारी कॉलेजों की खाली सीट को भी शामिल किया जाएगा. इसके बाद पांच दिसंबर तक इन खाली सीट पर आवंटन किया जाएगा.
डीएसएमआरयू में एडमिशन का आखिरी मौका
डॉ. शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में पीजी समेत यूजी के तीन पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए छात्र मंगलवार तक आवेदन करने का आखिरी मौका है. विवि प्रवेश निदेशक डॉ. कौशल शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के चलते कई विवि में स्नातक के परिणाम जारी नहीं हो सके थे. इसलिए बीकॉम, एलएलबी, बीबीए, बीएड स्पेशल एजुकेशन के पाठ्यक्रम की तारीख को बढ़ाया गया था. यह निर्णय स्टूडेंट्स हित को देखते हुए लिया गया है. साथ ही पीजी पाठ्यक्रम में आवेदन करने की तारीख को भी बढ़ा दिया गया था.
ख्वाजा मुईनुद्दीन भाषा विश्वविद्यालय में 18 तक कर सकते हैं आवेदन
ख्वाजा मुईनुद्दीन भाषा विश्वविद्यालय में सोमवार को यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए 18 नवंबर तक आवेदन की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. विवि के एडमिशन कॉर्डिनेटर सैयद हैदर अली ने बताया कि अब तक दोनों ही पाठ्यक्रमों में करीब 1200 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस साल इंजीनियरिंग फैकेल्टी के बीटेक कोर्स में 348 सीटों के मुकाबले 203 सीटें भर चुकी हैं और बीटेक के विभिन्न विषयों में अभी तक 33 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है. इसके अलावा बीबीए, बीसीए और बीकॉम पाठ्यक्रमों में सभी सीटें फुल हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि अब इन पाठ्यक्रमों में सेल्फ फाइनेंस सीटों पर ही एडमिशन किया जा रहा है.
मेट्रो स्टेशन पर म्यूजिकल परमार्फेंस के जरिए फ्लैश मॉब
लविवि के शताब्दी वर्ष समारोह में विवि के स्टूडेंट्स मेट्रो स्टेशन पर म्यूजिकल परमार्फेंस के जरिए फ्लैश मॉब कर सकते हैं. इससे शहरवासियों को एलयू के 100 वर्ष पूरे होने की जानकारी आमजन को भी मिल सकेगी. हालांकि अभी इस प्रस्तुति पर मुहर नहीं लगी है. चर्चा है कि कुछ स्टूडेंट्स एलयू के प्रमुख मेट्रो स्टेशन पर फ्लैश मॉब म्यूजिकल परमार्फेंस दे सकते हैं. यह एक तरह से पब्लिक में क्विक परफार्मेंस होती है, जिसमें कुछ भी पहले से तय नहीं होता है. फिलहाल अभी इस पर किसी भी तरह का अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, जबकि आर्ट कॉलेज के छात्र दीवारों पर जगह-जगह पेंटिंग्स व सकल्पचर बनाकर अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन कर सकते हैं.