लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के कॉलेज से बी. टेक, एमबीए जैसे तकनीकी पाठ्यक्रमों की डिग्री के लिए लाखों रुपये खर्च हो गए. छात्रों के पिता जी ने अपनी जीवन भर की कमाई फीस में दे दी. कुछ ने एजुकेशन लोन ले लिया. उम्मीद थी कि पढ़ाई पूरी होने पर नौकरी मिलेगी और अपने कमाई से लौटा देंगे, लेकिन हालत यह है कि अब छात्र नौकरियों के लिए भटक रहे हैं. यह हम नहीं कह रहे बल्कि एकेटीयू के आंकड़े खुद यह कहानी बयां कर रहे हैं.
यह है तस्वीर
एकेटीयू ने नवम्बर 2018 में यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री इंटरफेस सेल की शुरुआत की. विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. विनीत कंसल खुद इसे देखते हैं. इस सेल के आंकड़ों पर नजर डालें तो दो साल में 158 से ज्यादा कम्पनियों ने कैम्पस प्लेसमेंट के नाम पर 25 हजार से ज्यादा अवसर दिए. विश्वविद्यालय के आंकड़ों पर भरोसा करें तो 5600 से ज्यादा को मौका मिला. वहीं, इस दो साल के अंदर विश्वविद्यालय में करीब 1.30 लाख छात्र-छात्राओं ने दाखिले लिए हैं और एक लाख से ज्यादा को डिग्री बांटी गई हैं. इस पूरे प्रकरण पर प्रतिकुलपति प्रो. विनीत कंसल का पक्ष जानने के लिए सम्पर्क किया गया. लेकिन, उनके तरफ से कोई जवाब नहीं मिल पाया.
इसे भी पढ़ें- एकेटीयू के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने मेधावियों को बांटे मेडल