उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

AKTU प्रशासन ने परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाई, जानें कब तक है मौका

By

Published : Dec 20, 2021, 10:37 PM IST

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के परीक्षा फार्म का शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब 25 दिसम्बर तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के परीक्षा शुल्क जमा न हो पाने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से यह मौका दिया गया.

AKTU
AKTU

लखनऊ:डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के परीक्षा फार्म का शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब छात्र 25 दिसम्बर तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के परीक्षा शुल्क जमा न हो पाने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से यह मौका दिया गया. उधर, छात्रों की तरफ से इन ऑफलाइन परीक्षाओं का खुलकर विरोध किया जा रहा है. छात्रों का कहना है कि ऑफलाइन परीक्षाओं के चलते संक्रमण फैलने की खतरा है. ऐसे में परीक्षाएं ऑनलाइन ही कराई जाए.

यह आदेश किया जारी
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सोमवार शाम को परीक्षा फॉर्म का शुल्क भरने की तिथि बढ़ाने के संबंध में आदेश जारी किया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है. विवि के विषम सेमेस्टर सत्र 2021-22 की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले समस्त पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के द्वारा यदि परीक्षा फार्म का शुल्क नहीं जमा किया गया है तो ऐसे समस्त विद्यार्थी 25 दिसम्बर, 2021 तक परीक्षा फार्म शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. अभी तक फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2021 निर्धारित थी. उन्होंने यह जानकारी भी साझा की है कि परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, केवल शुल्क जमा करने की अनुमति दिनांक 25 दिसम्बर तक प्रदान की गई है.

बता दें, उत्तर प्रदेश में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों की संख्या करीब 763 है. करीब 2,26,000 छात्र-छात्राएं समय से परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से साफ किया कि जा चुका है कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही होगी. उधर, छात्रों में इसको लेकर काफी नाराजगी है. छात्रों का कहना है कि पूर्व में विश्वविद्यालय की तरफ से ऑनलाइन परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं. बीते मई-जून में कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षाएं कराई थीं. संक्रमण के मौजूदा हालातों को देखते हुए एक बार फिर ऑनलाइन परीक्षाएं कराने का फैसला लिया जाना चाहिए. इसको लेकर छात्रों की तरफ से बकायदा सोशल मीडिया पर आंदोलन चलाया जा रहा है. इन छात्रों के समर्थन में बीते दिनों एनएसयूआई की तरफ से विश्वविद्यालय परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था. उधर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से साफ किया गया है कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी.

इसे भी पढ़ें-AKTU : ऑफलाइन परीक्षा का विरोध छात्रों को पड़ा भारी, छूटा पेपर और हवालात में बिताए 5 घंटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details