उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू का 18वां दीक्षांत समारोह आज, तैयारियां पूरी - एकेटीयू दीक्षांत समारोह

राजधानी लखनऊ में आज डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. इसके लिए एक दिन पूर्व पूर्वाभ्यास किया गया. इस अवसर पर संस्थान निदेशक प्रो. मनीष गौड़, डॉ अनुज शर्मा एवं लगभग 90 विद्यार्थी उपस्थित रहे.

एकेटीयू-में होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर किया गया पूर्वाभ्यास
एकेटीयू-में होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर किया गया पूर्वाभ्यास

By

Published : Jan 16, 2021, 8:36 AM IST

लखनऊ:डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को अट्ठारहवां दीक्षांत समारोह मनाया जाना है, जिसको लेकर शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में पूर्वाभ्यास किया गया. इस दौरान दीक्षांत समारोह की समय सारणी के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया, जिसमें मुख्य रुप से विश्वविद्यालय के कुलसचिव नंदलाल सिंह ,प्रति कुलपति प्रोफेसर विनीत कंसल, विद्या परिषद एवं कार्य परिषद के सदस्य तथा डीन उपस्थित रहे.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि का 18 वां दीक्षांत समरोह

शनिवार को विवि परिसर स्थित अटल विहारी वाजपेई बहुउद्देशीय सभागार में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता मेंडॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि का 18 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर पर्यावरणविद् पद्मश्री एवं पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित अनिल प्रकाश जोशी बतौर मुख्य अतिथि मंचासीन रहेंगे. पर्यावरणविद् अनिल प्रकाश जोशी को डीलिट् की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी. प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे.

शुक्रवार को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सेन्टर फॉर एडवांस स्टडीज के विद्यार्थियों के लिए एक विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित किया गया. इस व्याख्यान कार्यक्रम में पद्मश्री, पद्मभूषण पर्यावरणविद् अनिल प्रकाश जोशी बतौर मुख्यवक्ता उपस्थित रहे. इस अवसर पं. अनिल प्रकाश जोशी ने बताया कि हमें पर्यावरण के पुर्नवास के लिए कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी का कारण पर्यावरण का दोहन है. उन्होंने कहा कि हमें जल संरक्षण के लिए संवेदनशील होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यदि हमें स्वस्थ जीवन चाहिए तो पर्यावरण के स्वास्थ्य के लिए भी कार्य करना पड़ेगा. इस अवसर पर संस्थान निदेशक प्रो. मनीष गौड़, डॉ अनुज शर्मा एवं लगभग 90 विद्यार्थी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details