लखनऊ: अक्षिता बिल्डर ने हरदोई रोड पर टाउनशिप बनाने के लिए करीब 200 आवंटियों से लगभग 200 करोड़ रुपये जमा करवाए और 10 साल बीतने के बाद भी कब्जा नहीं दिया है. 32 में से केवल तीन ब्लॉक का काम चल रहा है और वह भी निकट भविष्य में पूरा होने की कोई उम्मीद नहीं है. इससे आवंटी बेहाल हैं और बिल्डर बेखबर.
इस आवसीय योजना की लांचिंग करीब 10 साल पहले अक्षिता होम्स के नाम से की गई थी. दावा था कि करीब 32 टॉवर में 1600 फ्लैट की टाउनशिप होगी, लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद आधे-अधूरे तीन टॉवरों का सिर्फ ढांचा नजर आ रहा है. यहां के कई आवंटियों ने अब लखनऊ जनकल्याण महासंघ का सहारा लिया है. महासंघ के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि तमाम आवंटी हमसे उनसे मिले हैं. वह आवंटियों की परेशानियों को सुन रहे हैं और उपभोक्ता फोरम के जरिये लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास भी कर रहे हैं.