लखनऊ:अक्षय तृतीया के दिन लोग सोने, चांदी और जेवरात समेत कई चीजों की खरीदारी करते हैं. क्योंकि यह शुभ शगुन के रूप में माना जाता है. वहीं खरीदारी के वक्त अक्सर लोग कुछ चीजों के बारे में ध्यान नहीं देते, जिससे कुछ समय बाद वह खुद को ठगा महसूस करते हैं. इसके बाद उन्हें कंज्यूमर कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते हैं.
अक्षय तृतीया पर गहने खरीदने जा रहें तो इन बातों का रखें ध्यान - चांदी
अक्षय तृतीया के दिन लोग सोने, चांदी और जेवरात समेत कई चीजों की खरीदारी करते हैं. खरीदारी के वक्त लोग कुछ चीजों का ध्यान नहीं देते. कंज्यूमर कोर्ट के जज राज ऋषि शुक्ला ने कहा कि सोना खरीदने के वक्त हॉलमार्क जरूर देखें और जांचें. सोने की खरीद से पहले उसके आज की दाम के बारे में पता कर लें.
गहने खरीदने वक्त इन बातों का रखें ध्यान.
सोने-चांदी की खरीद के समय इन चीजों का ध्यान रखने की जज राज ऋषि शुक्ला ने दी सलाह-
- कंजूमर कोर्ट के जज राज ऋषि शुक्ला के मुताबिक सोना खरीदने जा रहे हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें और जांचें.
- हॉलमार्क का निशान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपको सही सोना खरीदने का प्रूफ देता है.
- सोना खरीदते समय लगाए गए टैक्स और मेकिंग चार्ज की जांच कर लें, ताकि सोने का सही दाम आपको पता चले.
- सोने की खरीद से पहले उसके आज की दाम के बारे में पता कर लें.
- डायमंड की खरीद में कट सर्टिफिकेट, चांदी की खरीद में टंच का सर्टिफिकेट और सोने की खरीद में कैरेट की जानकारी जरूर सुनिश्चित करें. यह आपको खरीद की सही जानकारी दे सकता है.
- पिंक गोल्ड, व्हाइट गोल्ड, सिल्वर गोल्ड आदि आजकल के ट्रेंड में हैं. इनके कैरेट और दाम की सही जानकारी जरूर सुनिश्चित करें.
- कुछ ज्वेलर्स अपने नाम के ब्रांड को ही हॉलमार्क का निशान बताते हैं और उसे सोने पर इंपोज करते हैं. ऐसे में हॉल मार्किंग और टैग के बारे में जानकारी जरूर हासिल करें और बिल पर लिखी दुकानदार की शर्तों आदि के बारे में जरूर पढ़ें.