लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और हमला भी बोला. अखिलेश यादव ने ट्वीट करके केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करने का चलन भाजपा ने शुरू किया है. जो सत्ता के साथ नहीं आ रहे हैं उन्हे जेल में डाल दो, ये निरंकुश शासकों की नीति होती थी. लोकतंत्र में इसके लिए कोई स्थान नहीं है. भाजपाई और उनके अवसरवादी मित्र याद रखें कि राजनीतिक व्यवहार में ऐसा विचलन कल को ख़ुद उन पर भी भारी पड़ सकता है. ख़ुदगर्ज़ भाजपा किसी की सियासी दोस्त नहीं है.
चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर अखिलेश का केंद्र पर हमला, कहा जो सत्ता के साथ नहीं उसे जेल में डाल रही भाजपा - स्किल डेवलपमेंट स्कैम
चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर केंद्र पर तीखा हमला किया है. अखिलेश ने कहा है कि जो सत्ता के साथ नहीं उसे जेल में डालने की अलोकतांत्रिक राजनीति कर रही है.
![चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर अखिलेश का केंद्र पर हमला, कहा जो सत्ता के साथ नहीं उसे जेल में डाल रही भाजपा Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-09-2023/1200-675-19493572-thumbnail-16x9-akhilesh.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 12, 2023, 5:31 PM IST
बता दें, तेलुगु देशम पार्टी के नेता आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी नेता केंद्र सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं. चंद्रबाबू नायडू को कई सौ करोड़ रुपये के स्किल डेवलपमेंट स्कैम के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जिसको लेकर विपक्षी दलों के नेता उनकी गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर भी भाजपा सरकार पर हमला बोला है. मिर्जापुर की एक घटना को लेकर उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि मिर्ज़ापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उत्तर प्रदेश भयभीत है. घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए. अखिलेश ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है. झूठे इवेंटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही नहीं है.