लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर अखिलेश यादव बुधवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर आयोजित सपा की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ होने वाली बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव संगठन की मजबूती पर मंथन के साथ लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इंडिया गठबंधन की रणनीति व कांग्रेस के बीच तालमेल पर भी विचार विमर्श करेंगे.
अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में सबसे अधिक लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसी को लेकर बुधवार को अखिलेश यादव पार्टी के लोकसभा क्षेत्र के जो प्रभारी हैं उनके साथ भी बैठक करेंगे. इस दौरान अपनी चुनावी तैयारी को बूथ स्तर तक मजबूत करते हुए नेताओं में जोश भरने का काम करेंगे. इसके अलावा अखिलेश यादव नवंबर महीने में ही पूरी तरीके से प्रदेश के तमाम जिलों के दौरे करते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी को तेज करने का काम करेंगे. अखिलेश यादव पिछड़े दलित अल्पसंख्यक यात्रा निकाल रहे हैं तो पार्टी के अन्य मोर्चा प्रकोष्ठ फ्रंटल संगठनों की तरफ से भी अलग-अलग स्तर पर चुनाव से जुड़े अभियान और कार्यक्रम किए जा रहे हैं.