उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का हमला, भाजपा राज में यूपी स्वास्थ्य इंडेक्स में सबसे निचले पायदान पर पहुंचा - Samajwadi Party News

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा राज में यूपी स्वास्थ्य इंडेक्स में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्री के दौरों से भी बदलाव नजर नहीं आ रहा है.

अखिलेश यादव का सरकार पर हमला
अखिलेश यादव का सरकार पर हमला

By

Published : Apr 30, 2022, 6:49 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा राज में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य इंडेक्स में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्री के दौरों के बाद भी हालात में बदलाव का कोई संकेत नहीं दिखाई दे रहा है. विज्ञापनों पर सब कुछ ठीक-ठाक है पर धरातल पर सब चौपट नज़र आता है.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में वार्ड ब्वाय का अता-पता नहीं मिलता है, तीमारदारों को स्ट्रेचर खुद ही खींचनी पड़ रहा है. मेरठ में एंबुलेंस घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिली तो पीठ पर बीमार बेटी को लादकर पिता अस्पताल में इलाज के लिए भटकता रहा. प्रतापगढ़ के सरकारी अस्पताल में एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज हो रहा है. ओपीड़ी में कभी डाक्टर नहीं बैठते तो कभी समय से पहले ही बंद हो जाती है.


उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में मरीज फर्श पर तड़पते दिखाई देते हैं. स्वास्थ्य सेवाओं के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि बजट में आवंटित होती है, पर वह कहां जाती है, पता नहीं? आगरा के सरकारी अस्पताल में खटारा एंबुलेंस और टूटे तख्त मरीजों की तकदीर बन गए हैं. कोई इन लोगों का दुःख दर्द सुनने वाला नहीं हैं. लखनऊ में भी जहां पूरा शासन-प्रशासन सिर पर बैठा है, अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार दूर की कौड़ी लग रहा है. मरीजों से अभद्रता, समय पर इलाज न मिलने और इलाज के नाम पर तमाम जांचों के नाम पर लूट खुलेआम हो रही है. प्राईवेट अस्पतालों के दलालों को छूट मिली हुई है.


उन्होंने कहा कि मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाई का शोर मुख्यमंत्री बहुत करते हैं पर सच यह है कि जनता को धोखा दिया जा रहा है. आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना जैसी बातें और दावे हवाई हैं. लोग त्रस्त हैं. भाजपा की डबल इंजन की सरकार के बावजूद अस्पतालों में गंभीर बीमारियों की जांच के लिए लगे बड़े-बड़े यंत्र व उपकरण धूल खा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में बिजली का भारी संकट होने से अस्पतालों में बीमार लोग एवं उनके ऑपरेशन और उपचार के लिए डॉक्टर भी बिजली की आवाजाही से त्रस्त हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details