उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी के रैन बसेरों के निरीक्षण पर अखिलेश यादव का हमला

राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरों में औचक निरीक्षण किया. इसपर अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि राहत की कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन दिखावे के लिए निरीक्षण किया जा रहा है.

etv bharat
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव.

By

Published : Dec 29, 2019, 8:07 AM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने देर रात अचानक रैन बसेरों के औचक निरीक्षण किया. इसपर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ज़ुबानी हमला बोलते हुए आड़े हाथों लिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि ठंड से सूबे में अब तक 100 से ज्यादा मौतें हो गई है और सीएम दिखावे के लिए लखनऊ और वाराणसी का दौरा कर रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि यह जनता की आंख में धूल झोंकने जैसा है, जिसमें राहत की कोई व्यवस्था नहीं बस दिखावा ही दिखावा है.

अस्पतालों में पर्याप्त नहीं है दवाइयां
अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि गरीब ठंड से ठिठुर रहा है. अस्पतालों में बीमारों की भीड़ है लेकिन वहां न पर्याप्त दवाइयां है और नहीं इलाज की समुचित व्यवस्था है. प्रशासन इन सबसे बेखबर संवेदन शून्य बना हुआ है. सपा प्रमुख ने कहा कि यहां राहत की कोई व्यवस्था नहीं बस दिखावा ही दिखावा है.

बीजेपी पर अखिलेश का हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि मौसम में बदलाव और कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका से पहले ही बचाव और राहत के कदम उठाए जाते थे. इस बार तो भाजपा सरकार ने अक्षम्य लापरवाही बरती है, जहां गरीबों के लिए रैन बसेरा नाम के रह गए हैं. वहां भी दरी गद्दे और कंबलों का इंतजाम नहीं है. जिलों से हाड़ कंपा देने वाली ठंड में लोगों के मरने की खबरें आ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज में बने रैनबसेरा में तीमारदारों को मुख्यमंत्री जी के सामने ही जो कंबल बंटे थे वे उनके जाते ही घंटे भर बाद छीन ले गए.

पूरे राज्य में व्याप्त है अराजकता
अखिलेश यादव ने आगे बोलते हुए कहा कि शीत प्रकोप में अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती थी. इस बार प्रदेश के जनपदों की कौन कहे राजधानी तक में गरीबों को राहत देने के लिए अलाव नहीं जलाए गए. केवल वीआईपी इलाकों में ही अलाव जलाकर अधिकारी अपने कर्तव्य की इति श्री समझ लेते हैं. ठंड की वजह से किसान भी परेशान है. पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड से लोग कांप रहे हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार के समय अलाव और रैनबसेरा की सुचारू व्यवस्था होती थी. अब हर तरफ हाहाकार और अराजकता व्याप्त है कोई दिन नहीं बचता जब राज्य में मौतों की खबर न आती हो.

भाजपा ने उत्तर प्रदेश को बना दिया 'हत्या प्रदेश'
अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कारण ही एक हजार से ज्यादा शिक्षा मित्र आत्महत्या कर चुके हैं. कर्ज के कारण हजारों किसानों ने आत्महत्या की, बेकारी के कारण नौजवानों के सामने अंधेरा है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश को ‘‘हत्या प्रदेश‘‘ बना दिया है. भाजपा सरकार गरीबों के लिए काल बनकर आई है. भाजपा ने जनता को इतना डरा दिया है कि भाजपा के भय से जनता कांप रही है. सरकारों का संवैधानिक दायित्व है कि जनता को राहत दें, सरकार का चेहरा मानवीय होना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार का चेहरा तो डरावना लगता है. यह लोकतंत्र के लिए अशुभ है.

इसे भी पढ़ें:-उपद्रवी सुधर जाएं वरना जुर्माना भरेंगे ही, सही ठिकाने भी भेजे जाएंगे- सीएम योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details