लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने देर रात अचानक रैन बसेरों के औचक निरीक्षण किया. इसपर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ज़ुबानी हमला बोलते हुए आड़े हाथों लिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि ठंड से सूबे में अब तक 100 से ज्यादा मौतें हो गई है और सीएम दिखावे के लिए लखनऊ और वाराणसी का दौरा कर रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि यह जनता की आंख में धूल झोंकने जैसा है, जिसमें राहत की कोई व्यवस्था नहीं बस दिखावा ही दिखावा है.
अस्पतालों में पर्याप्त नहीं है दवाइयां
अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि गरीब ठंड से ठिठुर रहा है. अस्पतालों में बीमारों की भीड़ है लेकिन वहां न पर्याप्त दवाइयां है और नहीं इलाज की समुचित व्यवस्था है. प्रशासन इन सबसे बेखबर संवेदन शून्य बना हुआ है. सपा प्रमुख ने कहा कि यहां राहत की कोई व्यवस्था नहीं बस दिखावा ही दिखावा है.
बीजेपी पर अखिलेश का हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि मौसम में बदलाव और कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका से पहले ही बचाव और राहत के कदम उठाए जाते थे. इस बार तो भाजपा सरकार ने अक्षम्य लापरवाही बरती है, जहां गरीबों के लिए रैन बसेरा नाम के रह गए हैं. वहां भी दरी गद्दे और कंबलों का इंतजाम नहीं है. जिलों से हाड़ कंपा देने वाली ठंड में लोगों के मरने की खबरें आ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज में बने रैनबसेरा में तीमारदारों को मुख्यमंत्री जी के सामने ही जो कंबल बंटे थे वे उनके जाते ही घंटे भर बाद छीन ले गए.