लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. अखिलेश ने ट्वीट कर मायावती को बधाई दी. अखिलेश यादव ने 11 बजकर 57 मिनट पर ट्वीट किया, जिसमें लिखा था 'बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई'.
खास बातें
- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मायावती को जन्मदिन की बधाई दी.
- इस बार सपा मुखिया मायावती को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर नहीं गए.
- अखिलेश यादव ने 11 बजकर 57 मिनट पर ट्वीट किया था.
- पिछली बार बधाई देने पहुंचे अखिलेश यादव और मायावती की फोटो भी शेयर की गई.
साल 2019 में जब लोकसभा चुनाव होने थे, उस समय समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन होना था. सपा और बसपा के गठबंधन के बीच ही 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन था. ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनके आवास पर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचा हो. मायावती ने अखिलेश की बधाई तो स्वीकार किया था और दोनों पार्टियों का गठबंधन भी हुआ.