लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि वह 13 और 14 सितंबर को रामपुर जाएंगे. वहां आजम खां के परिवार से मुलाकात करेंगे और मामले की जानकारी भी लेंगे. वहीं दूसरी तरफ बड़ा एलान करते हुए अखिलेश यादव ने बताया कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अकेले अपने दम पर ही लड़ेगी.
...अब 13 और 14 को रामपुर जाएंगे अखिलेश यादव - समाजवादी पार्टी समाचार
राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ा एलान किया. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा 2022 का विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी.
जान-बूझकर रामपुर प्रशासन ने लगाई धारा 144
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी के बाद आजम खां पर गलत तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर में प्रशासन के द्वारा धारा 144 लगाई गई है. प्रदेश सरकार नहीं चाहती है कि मैं सच को जानने वहां जाऊं. रामपुर जिला प्रशासन जान-बूझकर रोक लगा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि 13 और 14 को मैं रामपुर जाऊंगा. हर स्तर पर सपा आजम खां के साथ है. अगर कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो हम लड़ेंगे.
मोदी-योगी सरकार में विकास कार्य हुए 'जीरो'
अखिलेश यादव ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर साधा निशाना. केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मोदी सरकार पर करारा हमला किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार हो या यूपी सरकार दोनों ने ही जीरो काम किए हैं. लोक भवन इसलिए नहीं बनाया गया कि सरकार अत्याचार करे. इस सरकार से उत्तर प्रदेश की जनता को कुछ नहीं मिल सका है. केवल प्रदेश ने ही देश को पीएम, राष्ट्रपति और कई राज्यपाल दिए हैं.
खस्ताहाल हैं प्रदेश की सड़कें
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार सड़कों पर काम करने का दावा कर रही है, लेकिन अब तक सड़कें बनकर तैयार नहीं हो पा रही हैं. सरकार हर क्षेत्र में विफल होती दिखाई दे रही है. अखिलेश यादव ने प्रेस के लोगों को भी सावधान रहने की हिदायत दी और कहा कि अगर वह पटरी से हटे तो कुछ भी हो सकता है. अखिलेश यादव ने कहा कि जहां एक तरफ बच्चों से खाना छीन लिया गया है और बच्चे नमक रोटी खा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ होमगार्ड भी नमक रोटी खा रहे हैं.
अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी सपा
अखिलेश यादव सीएम योगी पर निशाना साधते हुए गीता पढ़ने की हिदायत दी. अखिलेश यादव ने कहा कि गीता में योगी का अर्थ यह बताया गया है कि जो दूसरों के दर्द को अपना दर्द समझे, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जनता को दुख देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं आगामी 2022 के चुनाव में गठबंधन किए जाने की बात को लेकर बड़ा एलान करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी अकेले ही लड़ेगी.