लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे जनेश्वर मिश्र (छोटे लोहिया) की पांच अगस्त को जयंती है. उनकी जयंती पर समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से साइकिल यात्रा का आह्वान किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वयं पार्टी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल चलाएंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल यात्रा का नेतृत्व करेंगे. इस साइकिल यात्रा से अखिलेश यादव एक तीर से दो निशाने साधने की जुगत में हैं. पहला, तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरकर जनता को समाजवादी पार्टी की तरफ आकर्षित करने और दूसरा, जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन के बहाने साइकिल चलाकर ब्राह्मण मतदाताओं को भी साधेंगे. ब्राह्मण समाज को साधने के साथ ही सपा को पारंपरिक मुस्लिम मतदाताओं के खिसकने की भी चिंता सता रही है. इसलिए सपा ने साइकिल यात्रा में अन्य मुद्दों के साथ ही अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां का भी मुद्दा शामिल किया है.
10 बजे कार्यालय से शुरू होगी साइकिल यात्रा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कूच करेंगे. दयाल पैराडाइज होते हुए यह साइकिल यात्रा जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचेगी. यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र की भव्य प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे. अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से तहसील स्तर पर साइकिल यात्रा निकालने के निर्देश दिए हैं. साइकिल यात्रा का उद्देश्य महंगाई, बेरोजगारी और तीनों कृषि कानूनों का विरोध करना है. साथ ही सरकार पर दबाव डालना है. प्रदेश भर में तहसील स्तर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता 5 से 10 किलोमीटर तक साइकिल चलाएंगे.