लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हम पार्टी को अब बूथ स्तर तक नए सिरे से मजबूत करेंगे. गहन जनसंपर्क के जरिए निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पराजित करेंगे.
समाजवादी पार्टी की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि 'अखिलेश यादव ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में समाजवादी पार्टी के सीतापुर के वरिष्ठ समाजवादी नेता पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री मुख्तार अनीस की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उनके पुत्र जहीर अब्बास ने भी नमन किया.'
अखिलेश यादव ने कहा कि 'हम सबको विरासत में मिली समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाना होगा. इसके लिए हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी को जनता के सुख-दुख में शामिल रहना चाहिए. गरीब की मदद में पीछे नहीं रहना चाहिए. नगर निकाय और सन् 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए अभी से बूथस्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने के काम में जुट जाना होगा. वोट बढ़ाना है. जनसम्पर्क में तेजी लाना है.'
अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा में कोई नैतिकता नहीं बची है. वह विपक्ष और लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए निम्नस्तरीय हथकंडे अपनाती है. विरोध की आवाज को कुचलना भाजपा की नीति है. भाजपा के झूठ-फरेब का जवाब जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में देगी.'