उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: अखिलेश यादव 31 जनवरी को करेंगे नामांकन, करहल से लड़ रहे चुनाव - अखिलेश यादव 31 जनवरी को करेंगे नामांकन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सियासी समर में 31 जनवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Jan 28, 2022, 12:25 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के सियासी समर में 31 जनवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इस अवसर पर मैनपुरी की अन्य विधानसभा सीटों के सपा उम्मीदवार भी अखिलेश यादव के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

पिछले दिनों अखिलेश यादव ने मैनपुरी करहल विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद से उत्तर प्रदेश का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. अखिलेश यादव इस समय आजमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं.

बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के तमाम बड़े नेता चुनाव मैदान में उतरे हैं, ऐसी स्थिति में अखिलेश यादव ने भी खुद चुनाव लड़ने का फैसला किया. हालांकि पहले वह चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं थे, पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी का प्रचार करने उन्होंने पूरा खाका तैयार किया था, लेकिन पार्टी स्तर पर हुए विचार विमर्श के बाद उन्होंने खुद मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ने का ऐलान किया और अब 31 जनवरी को वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं.

मैनपुरी समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. ऐसे में अखिलेश यादव करहल से विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. मैनपुरी सपा संरक्षक पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि रही है. सपा संरक्षक का मैनपुरी से लगाव भी काफी है. पहली बार मैनपुरी से ही जीतकर मुलायम सिंह देश के रक्षा मंत्री बने थे.

ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के लिए करहल विधानसभा सीट सबसे ज्यादा मुफीद मानी जा रही है. मुलायम सिंह यादव ने भी सपा से मैनपुरी जिले में ही पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस सीट पर सजातीय यादव वोटबैंक भी सर्वाधिक है. ऐसे में अखिलेश यादव करहल सीट से लड़कर आसानी से जीत दर्ज कर सकेंगे.


इसे भी पढे़ं-अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसे तंज, कहाः नौजवानों को BJP सरकार ने दिया लाठी और बेरोजगारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details