लखनऊः यूपी के आगामी विधानसभा के लिए सपा (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जोर-शोर से चुनावी मैदान में डटे हैं. उनके साथ पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) भी चुनावी तैयारियों में जुटीं हुईं हैं. यूपी की सियासी सरजमीं में अहम जगह रखने वाली 'डिंपल भाभी' को प्रदेश की जनता उनकी सादगी की वजह से बेहद पसंद करती हैं. किताबें पढ़ने की शौकीन डिंपल यादव एक आदर्श नारी के रूप में जानी जातीं हैं. यह सीख उन्हें शुरुआती जीवन से मिली है. चलिए हम आपको बताते हैं इस बारे में...
डिंपल यादव का जन्म 1978 में महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था. वह रिटायर्ड भारतीय सेना कर्नल आरएस रावत और चंपा रावत की बेटी हैं. वर्तमान में दोनों उत्तराखंड स्थित काशीपुर में रहते हैं.
डिंपल की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के आर्मी स्कूल में हुई. उन्होंने यहां से 1993 में हाईस्कूल की पढ़ाई की. 1995 में डिंपल यादव ने आर्मी स्कूल से ही 12वीं की पढ़ाई पूरी की.
उन्होंने 1998 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री ली. बताया जाता है कि डिंपल यादव ने अपनी पढाई बठिंडा, पुणे और अंडमान निकोबार द्वीप समूह से भी की है.
डिंपल यादव को किताबें पढ़ने का शौक बचपन से ही है. इस शौक की वजह से ही उन्होंने घर पर छोटी सी लाइब्रेरी भी बना रखी है. इस लाइब्रेरी में देश और दुनिया की कईं किताबें मौजूद हैं.
यहीं नहीं डिंपल यादव को चित्रकारी का भी बेहद शौक है. वह अक्सर घर पर पेंटिंग बनाया करती थी. इसके अलावा डिंपल को घुड़सवारी का भी शौक है. अगर बात डिंपल के पसंदीदा राजनेता की कि जाए तो उन्हें राम मनोहर लोहिया शुरू से ही बेहद पसंद रहे हैं. शायद यही वजह है कि शुरु से ही उनकी विचारधारा समाजवादी रही है.