उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किताबें पढ़ने की शौकीन डिंपल यादव ऐसे बनीं आदर्श नारी...पढ़िए जीवन से जुड़े और कई पहलू - अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जीवन संगिनी डिंपल यादव किताबें पढ़ने की शौकीन होने के साथ ही आदर्श भारतीय नारी भी हैं. चलिए हम आपको बताते हैं उनके शुरुआती जीवन के बारे में...

डिंपल यादव.
डिंपल यादव.

By

Published : Dec 6, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 5:15 PM IST

लखनऊः यूपी के आगामी विधानसभा के लिए सपा (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जोर-शोर से चुनावी मैदान में डटे हैं. उनके साथ पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) भी चुनावी तैयारियों में जुटीं हुईं हैं. यूपी की सियासी सरजमीं में अहम जगह रखने वाली 'डिंपल भाभी' को प्रदेश की जनता उनकी सादगी की वजह से बेहद पसंद करती हैं. किताबें पढ़ने की शौकीन डिंपल यादव एक आदर्श नारी के रूप में जानी जातीं हैं. यह सीख उन्हें शुरुआती जीवन से मिली है. चलिए हम आपको बताते हैं इस बारे में...

डिंपल यादव का जन्म 1978 में महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था. वह रिटायर्ड भारतीय सेना कर्नल आरएस रावत और चंपा रावत की बेटी हैं. वर्तमान में दोनों उत्तराखंड स्थित काशीपुर में रहते हैं.

डिंपल यादव.

डिंपल की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के आर्मी स्कूल में हुई. उन्होंने यहां से 1993 में हाईस्कूल की पढ़ाई की. 1995 में डिंपल यादव ने आर्मी स्कूल से ही 12वीं की पढ़ाई पूरी की.

डिंपल यादव.

उन्होंने 1998 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री ली. बताया जाता है कि डिंपल यादव ने अपनी पढाई बठिंडा, पुणे और अंडमान निकोबार द्वीप समूह से भी की है.

डिंपल यादव.

डिंपल यादव को किताबें पढ़ने का शौक बचपन से ही है. इस शौक की वजह से ही उन्होंने घर पर छोटी सी लाइब्रेरी भी बना रखी है. इस लाइब्रेरी में देश और दुनिया की कईं किताबें मौजूद हैं.

डिंपल यादव.

यहीं नहीं डिंपल यादव को चित्रकारी का भी बेहद शौक है. वह अक्सर घर पर पेंटिंग बनाया करती थी. इसके अलावा डिंपल को घुड़सवारी का भी शौक है. अगर बात डिंपल के पसंदीदा राजनेता की कि जाए तो उन्हें राम मनोहर लोहिया शुरू से ही बेहद पसंद रहे हैं. शायद यही वजह है कि शुरु से ही उनकी विचारधारा समाजवादी रही है.

डिंपल यादव.

ये भी पढ़ेंः शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपनाया सनातन धर्म

परिवार और आर्मी स्कूल से सादगी और अनुशासन सीखा

शालीन और अनुशासित जीवन शैली जीने वाली डिंपल यादव यूं ही नहीं चर्चा का विषय रहतीं हैं. दरअसल, यह जीवन शैली उन्हें परिवार और आर्मी स्कूल से मिली है. दरअसल, डिंपल के पिता आरएस रावत भारतीय सेना में कर्नल रहे. इस वजह से घर में सेना वाला अनुशासन ही था. मां और पिता से उन्हें यह गुण शुरुआत से ही मिलने लगे.

जब वह आर्मी स्कूल में पढ़ने गईं तो वहां भी उन्हें सादगी और अनुशासन की सीख मिली. शायद इस गुण की वजह से वह किसी भी हालत में विचलित नहीं होती हैं. हर परिस्थिति में वह पूर्ण आत्मविश्वास के साथ चिरपरिचित मुस्कान बिखेरती नजर आतीं हैं.

ऐसे बनीं आदर्श नारी...

बड़े राजनीतिक घराने की बहू होने के बावजूद डिंपल आदर्श नारी के रूप में साड़ी पहने ही नजर आतीं हैं. वह मेकअप भी कम करतीं हैं. फैशन से भी वह कोसो दूर रहतीं हैं. भारतीय परंपरा की यह सीख उन्हें अपनी मां से मिली है. वह शुरू से ही आदर्श भारतीय जीवन शैली में रहीं हैं. शायद यह वजह है कि पश्चिमी जीवन शैली उन्हें प्रभावित नहीं कर सकी हैं. डिंपल य़ादव का आदर्श नारी का यह स्वरूप जनता को काफी पसंद आता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 6, 2021, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details